Published in the Sunday Navbharat Times on 16 February 2025
न्यूयॉर्क की चमकदार रोशनी, नायगरा फॉल्स की गर्जनाकारी शक्ति, और वॉशिंगटन, डी.सी. की ऐतिहासिक सड़कें... ये एडवेंचर, हिस्ट्री और कुदरती खूबसूरती का एक बेहतरीन मेल है।
तो शुरुआत कहाँ से करें? हर बार जब मैं दुनिया का नक्शा देखती हूँ, तो यह देखकर हैरान रह जाती हूँ कि कुछ देश तो इतने छोटे हैं कि वे बस छोटे-छोटे बिंदुओं जैसे लगते हैं, जबकि कुछ इतने बड़े हैं कि नक्शे के एक बड़े हिस्से पर बस वही दिखाई देते हैं। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका भी ऐसा ही एक देश है। बड़ा और विविधताओं से भरा हुआ, और वो अपने में ऐसे अनुभवों का खज़ाना समेटे हुए है, जिसे पूरी तरह से देखने में शायद ज़िंदगी भी कम पड़ जाए!
अमेरिका भारत से लगभग तीन गुना बड़ा है, इसलिए वहाँ के टूर की प्लॅनिंग करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आपके पास दस साल का यूएस वीज़ा है, तो आप इसे धीरे-धीरे इसके हर इलाके को अलग-अलग एक्सप्लोर कर सकते हैं, जिसमें शामिल हैं ईस्ट कोस्ट, वेस्ट कोस्ट, नॅशनल पार्क्स, मिडवेस्ट, दक्षिणी राज्य, हवाई द्वीप या फिर अलास्का की रिमोट विल्डरनेस।
मेरे मुताबिक, इस शानदार सफर की सबसे बेहतरीन शुरुआत ईस्ट कोस्ट से होनी चाहिए, जहाँ आपको मिलेंगे दुनिया के कुछ सबसे आइकॉनिक शहर, दिलचस्प नज़ारे, और यादगार अनुभव। और जब शुरुआत करनी ही है, तो क्यों न इसे ‘सिटी दॅट नेवर स्लीप्स‘ यानी न्यूयॉर्क शहर से शुरू किया जाए!
न्यूयॉर्क सिटी - अनंत ऊर्जा वाला एक शहर!
न्यूयॉर्क - द बिग ॲप्पल, नाम सुनते ही दिमाग में आसमान छूती इमारतें, भागती-दौड़ती सड़कें और टाइम्स स्क्वेयर की जगमगाती लाइटें कौंध जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि न्यूयॉर्क का पुराना नाम न्यू एम्स्टर्डम था? जी हाँ! यहाँ सबसे पहले डच लोग बसने आए थे। उन्होंने अपनी कॉलोनी के चारों तरफ एक दीवार बनाई थी, जो आगे चलकर ‘वॉल स्ट्रीट‘ के नाम से मशहूर हुई। बाद में जब ये शहर अंग्रेजों के हाथों में आया, तो उन्होंने इसे अपने देश के ‘यॉर्क‘ शहर के नाम पर इसे ‘न्यूयॉर्क‘ नाम दिया।
न्यूयॉर्क की एनर्जी मुझे अपने मुंबई शहर की याद दिलाती है। तेज़, जोश से भरी और कभी न रुकने वाली। और इस शहर की असली रफ़्तार का मज़ा लेना हो, तो टाइम्स स्क्वेयर से बेहतर जगह और कोई नहीं! मुझे याद है एक रात जब हम टाइम्स स्क्वेयर घूम रहे थे, तो हमें समय का बिल्कुल अंदाज़ा ही नहीं लगा। चारों तरफ चमकती नियॉन लाइट्स, भरी हुई सड़कों पर उमड़ती भीड़ और हर तरफ एक अलग ही रोमांचक माहौल! जब हमें भूख लगी, तो हमने देखा कि रात का 1 बज चुका है, और तभी सड़क किनारे खड़ी फूड कार्ट्स देखकर हमारी बाँछें खिल गर्इं। वहाँ क्लासिक न्यूयॉर्क हॉट डॉग से लेकर शावरमा और यहाँ तक कि इंडियन स्टाइल काठी रोल भी मिल रहे थे। सच में, ये शहर कभी नहीं सोता है!
अगर कोई न्यूयॉर्क घूमने जाए और स्टॅच्यू ऑफ लिबर्टी नहीं देखे, तो उसका सफर अधूरा ही रह जाएगा! इसे आधिकारिक तौर पर ‘लिबर्टी एनलाइटनिंग द वर्ल्ड‘ कहा जाता है। इसे डिज़ाइन करने वाले कोई और नहीं, बल्कि वही गुस्ताव आयफिल हैं, जिन्होंने पॅरिस का आयफिल टॉवर बनाया था। ये स्टॅच्यू इतने साल बीतने के साथ ऑक्सिडेशन के कारण कुछ हरा सा लगने लगा है। इस विशाल स्टॅच्यू को देखने का सबसे बेहतरीन तरीका एलिस आइलँड तक जाने वाली फेरी लेना है, जहाँ से आप लेडी लिबर्टी के साथ एक परफेक्ट इंस्टाग्राम वर्थी फोटो ले सकते हैं!
न्यूयॉर्क के मेरे सबसे पसंदीदा अनुभवों में से एक था सेंट्रल पार्क के अंदर स्थित टॅवर्न ऑन द ग्रीन नामक एक शानदार रेस्टोरेंट में ब्रंच लेना। एक क्रिस्प मॉर्निंग में वहाँ बैठकर आसपास की हरियाली को देखते हुए लज़ीज़ खाना खाते हुए मैं कुछ देर के लिए ये भूल ही गई कि मैं इस वक्त दुनिया के सबसे व्यस्त शहरों में से एक में हूँ। ब्रंच के बाद हम उस पार्क में एक घोड़ा-गाड़ी में घूमे और वहाँ हमें ऐसा लगा, जैसे हम किसी रोमेंटिक हॉलिवुड मूवी में हैं।
यहाँ की एक और खास बात है ब्रुकलिन ब्रिज पर चलना। अगर आप बॉलीवुड के फॅन हैं, तो ब्रुकलिन ब्रिज को आपने देखा ही होगा! खासतौर पर शाहरुख खान के उस मशहूर गीत में! और जब बात न्यूयॉर्क की हो तो ब्रॉडवे का ज़िक्र ज़रूरी हो जाता है, क्योंकि ये न्यूयॉर्क का एंटरटेनमेंट हार्ट है! मुझे वहाँ एक लाइव शो देखने का मौका मिला और यकीन मानिए, मैं इस एक्सपीरिएंस को ज़रूर रिकमंड करूँगी।
न्यूयॉर्क की लगभग सभी चीज़ें देखने के बाद, अब बारी थी कुछ अद्भुत प्राकृतिक नज़ारों को देखने की, जो मौजूद हैं उत्तरी अमेरिका में!
नायगारा फॉल्स - कुदरत का एक अद्भुत नज़ारा!
पहली बार जब मैंने नायगारा फॉल्स को देखा, तो मैं पूरी तरह से नि:शब्द हो गई। तस्वीरों और वीडियोज् में आपने इसे चाहे जितना भी देखा हो, लेकिन असल में जब आप इसके करीब जाते हैं, तो इसकी गर्जना, पानी की फुहार और उसका ज़बरदस्त बहाव, सब कुछ अविश्वसनीय लगता है!
लेकिन इसे सिर्फ दूर से देखना ही काफी नहीं था, इसलिए हम ‘मेड ऑफ द मिस्ट‘ बोट पर सवार हुए! जैसे-जैसे हमारी बोट हॉर्सशू फॉल्स के करीब पहुँची, तो पानी की बौछारें हमारे चेहरे पर पड़ने लगीं और झरने की गड़गड़ाहट हमारे कानों में गूँजने लगी। भले ही हमने पाँचो पहना था, लेकिन फिर भी हम पूरी तरह भीग गए, फिर भी हमें कोई शिकायत नहीं हुई, क्योंकि ऐसे एक्सपीरिएंस के लिए ये कुछ भी नहीं था!
सोचिए, मेरी इस ट्रिप का सबसे रोमांचक पल कौन सा रहा होगा? वो था नायगारा फॉल्स के ऊपर से हेलिकॉप्टर राइड! जब मैंने ऊपर से झरने को देखा, तो ऐसा लगा जैसे मैं कोई सपना देख रही हूँ। नीचे पानी का विशाल झरना इतनी ऊंचाई से देखना, एकदम जादुई एहसास था। अगर आप कभी नायगारा जाएँ तो ये अनुभव लेना ना भूलें, क्योंकि वो पल आपके लिए हमेशा यादगार रहेगा।
अब बारी थी इसी नायगारा के नाइटटाइम एक्सपीरिएंस की। सूरज डूबते ही यहाँ के झरने जीवंत रंगों में जगमगा उठते हैं - नीले, लाल, बैंगनी और हरे रंग यहाँ एक जादुई, स्वप्नलोक जैसा माहौल बना देते हैं। वहाँ खड़े होकर बॅकग्राउंड में बहते पानी की आवाज़ के साथ जगमगाते झरनों को देखते हुए मुझे विस्मय और कृतज्ञता की ऐसी अनुभूति हुई, जो पहले कभी नहीं हुई थी।
नायगारा देखने के बाद हमारे पास दो विकल्प थे - या तो हम ब़फेलो से वॉशिंगटन, डी.सी. के लिए उड़ान भरें या पेंसिल्वेनिया से होकर रोड ट्रिप करें और यूएसए की कॅपिटल सिटी पहुँचने से पहले हर्शी (हाँ, हर्शीज़ चॉकलेट्स का घर!) में रुकें।
वॉशिंगटन, डी.सी. - अमेरिकन हिस्ट्री का दिल
स्मारकों, इतिहास और भव्यता के शहर वॉशिंगटन, डी.सी. में आपका स्वागत है। (और मैं स्पष्ट कर दूँ कि यह वेस्ट कोस्ट में मौजूद वॉशिंगटन स्टेट नहीं है!)
डी.सी. की टूर करने का सबसे अच्छा समय वसंत में चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल के दौरान होता है। क्या आप जानते हैं कि चेरी के ये खूबसूरत पेड़ सन 1912 में जापान की ओर से उपहार में आए थे? हजारों गुलाबी और सफेद फूलों से घिरे टाइडल बेसिन से गुज़रना सचमुच किसी परी लोक में कदम रखने जैसा था। और जो लोग अप्रैल के आसपास वॉशिंगटन डीसी जाते हैं, वे वाकई खुशकिस्मत होते हैं कि वे इस यादगार नज़ारे को देख सके!
डी.सी. में ऐसे ऐतिहासिक स्थलों की भरमार है, जिन्हें आप बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे :
व्हाइट हाउस - यू.एस. राष्ट्रपति का निवास
यू.एस. कॅपिटॉल - वह शानदार इमारत जहाँ यू.एस. कांग्रेस की बैठक होती है।
नॅशनल मॉल - प्रतिष्ठित स्मारकों से भरा एक विशाल इलाका, जिसमें शामिल हैं:
द लिंकन मेमोरियल, जहाँ मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने अपना प्रसिद्ध ‘आय हॅव अ ड्रीम‘ भाषण दिया था।
द वॉशिंगटन मॉन्यूमेंट, जो अमेरिका के पहले राष्ट्रपति के प्रति एक भव्य श्रद्धांजलि है।
दे जेफरसन मेमोरियल, जो समर्पित है फाउंडिंग ़फादर्स को।
अगर आपको म्यूज़ियम देखना पसंद है तो यहाँ का स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन एक सपने के सच होने जैसा है। यहाँ अगर मैं अपनी पसंदीदा जगह की बात करूँ तो वो है नॅशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम, जहाँ मुझे असली अंतरिक्ष यान देखने और चाँद की चट्टान को छूने का मौका मिला!
यहाँ से निकलने से पहले मैंने जॉर्जटाउन का दौरा किया, जो कॉबलस्टोन की सड़कों, बुटीक शॉप्स और बेहतरीन कप केक्सवाला एक शानदार इलाका है। डी.सी. के सफर को विराम देने का इससे बेहतर तरीका और कोई नहीं!
न्यूयॉर्क की चमकदार रोशनी से लेकर नायगरा फॉल्स की गर्जनाकारी शक्ति तथा वॉशिंगटन, डी.सी. की ऐतिहासिक सड़कों तक, अमेरिका का ईस्ट कोस्ट एडवेंचर, हिस्ट्री और कुदरती खूबसूरती का एक बेहतरीन मेल है। जब आप ईस्ट कोस्ट का भरपूर लुत़्फ उठा लेते हैं तो इसके बाद हम अमेरिका के दूसरे इलाकों के टूर की प्लानिंग शुरू कर सकते हैं!
और अगर आप सोच रहे हैं कि एक परफेक्ट यूएसए ट्रिप की प्लानिंग कैसे करें, तो आपके लिए वीणा वर्ल्ड के एक्सपर्टली क्यूरेटेड टूर्स से बेहतर और क्या हो सकता है? तो क्या आप तैयार हैं अपना बॅग पॅक करके अपने खुद के ईस्ट कोस्ट एडवेंचर पर निकलने के लिए? चलो, बॅग भरो, निकल पड़ो!
Post your Comment
Please let us know your thoughts on this story by leaving a comment.