Published in the Sunday Navbharat Times on 02 February 2025
यूरोपीय ट्रेन का ट्रॅवल एक टाईमलेस आकर्षण है, और मैं कहूँगी कि हर किसी को अपने जीवन में कम से कम एक बार इसका अनुभव करना चाहिए।
जब भी हम यूरोप के सफर के बारे में सोचते हैं, तो हम अक्सर इसे अपना सपनों का डेस्टिनेशन कहते हैं। और यह सही में ऐसे ही लगता है। असल में यूरोप अक्सर फिल्मों के ड्रीम सीक्वेन्स में ही दिखाई देता है, जहां किरदार इसके सुंदर लँडस्केप्स में ट्रॅवल करते हैं। ये फिल्में हमें ट्रॅवल करने के लिए प्रेरित करती हैं। जब मैं आज तक की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक, 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) के बारे में सोचती हूँ, तो मैं उस अविस्मरणीय क्षण की कल्पना करने से खुद को रोक नहीं पाती, जब 'राज' और 'सिमरन' की प्रेम कहानी यूरोप के हरे-भरे लँडस्केप्स के बीच उड़ान भर रही थी। फिल्म में ट्रेन के खिड़की में से यूरोप के आश्चर्यजनक सीन्स का शूटिंग न केवल दिलों को लुभा गया, बल्कि तब उसने लाखों लोगों को एडवेंचर्स की शुरुवात करने के लिए प्रेरित कर दिया। यूरोप में ट्रेन्स केवल एक बैकग्रॉउंड नहीं थीं, बल्कि वह सच्चे गुमनाम हीरोज थीं, जो कॅरेक्टर्स को उनकी कहानी के तह तक ले जातीं थीं।
यूरोपीय ट्रेन का ट्रॅवल एक टाईमलेस आकर्षण है, और मैं कहूँगी कि हर किसी को अपने जीवन में कम से कम एक बार इसका अनुभव करना चाहिए। चाहे आप शहरों के बीच ट्रॅवल करने का तेज़ और सुविधाजनक तरीका ढूंढ रहे हों, या बस खिड़की के पास बैठकर इस सुंदर यूरोप की सबसे सुंदर ट्रेनों में से दुनिया को गुजरते हुए देखना चाहते हो तो ट्रेन से ॅवल करना एक परफेरक्ट चॉइस है।
वीणा वर्ल्ड के, कस्टमाइज़्ड हॉलिडे डिवीज़न की मदद से हम अपने गेस्ट्स के लिए उनके इंटरेस्ट और कम्फर्ट के मुताबिक हॉलिडे प्लॅन तैयार करते हैं और यूरोप ट्रॅवल करने का एक बहुत ही अनोखा ऑप्शन ट्रेन ट्रॅवल ही सजेस्ट करतें हैं। हमारे ग्रुप टूर्स के लिए, हम यूरोप के शानदार रोड नेटवर्क के साथ कोच ट्रॅवल का आरामदायक मिश्रण प्रदान करते हैं, साथ ही यूरोस्टार से ट्रॅवल करते हैं, जो प्रसिद्ध हाय-स्पीड ट्रेन है। वह लंडन को पॅरिस और ब्रुसेल्स से जोड़ती है, जो 37.9 किलोमीटर लंबी टनल से होकर समुद्र के नीच से गुजरती है।
जब हम 'रेल यूरोप' के माध्यम से आपका ट्रेन ट्रॅवल बुक करते हैं, तो आप पूरे यूरोप के 33 देशों में 25,000 से अधिक डेस्टिनेशन्स तक पहुंच सकते हैं। चाहे आप स्विस आल्प्स की चोटियों की ओर जा रहे हों या फ्रांस के केंद्र की ओर, 'रेल यूरोप' को आप इजी टू यूज तरीके से इस्तेमाल कर सकते है। जो यह सुनिश्चित करता है कि आप बिना किसी परेशानी के यूरोप की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का अनुभव करें बिलकुल 'राज और सिमरन की तरह! यह सिर्फ डेस्टिनेशन के बारे में ही नहीं बल्कि टूर के बारे में भी है, और 'रेल यूरोप' हर रार्इड को आपके द्वारा देखी गई जगहों जितना ही यादगार बना देता है।
कई भारतीयों के लिए, ट्रेन ट्रॅवल एक पुराने यादों को जगाती है। बचपन की छुट्टियाँ, फॅमिली टूर्स और ओपन रोड के सादगी की यादें। ट्रेन टूर को अक्सर आराम करने, बातचीत करने और बदलते लँडस्केप्स देखने का आनंद लेने के रूप में देखा जाता है। ट्रेनों के प्रति यह लगाव आज भी भारतीयों के टूर करने के तरीके को प्रभावित करता है। जबकि हम भारत से यूरोप के लिए उड़ान भरेंगे, वहां पहुंचने के बाद, ट्रेन्स ही घूमने का सबसे अच्छा तरीका बन जाती हैं। ट्रेन स्टेशन शहर के सेंटर में सुविधाजनक रूप से स्थित हैं, इसलिए कम परेशानी और कम सुरक्षा जांच के साथ, आपका ट्रॅवल अधिक आसान हो जाता हैं। साथ ही, आपका सामान पास में होने से, आपको खोए हुए सामान या होनेवाली देर की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
आश्चर्य की बात यह है की यूरोप में ट्रेन्स का सफर काफी किफायती हैं। ऐसे पासेस हैं, जो आपको निर्धारित दिनों के लिए अनलिमिटेड ट्रॅवल करने की अनुमति के साथ बहुत अच्छी ऑफर्स भी देते हैं, जिससे यह कई देशों को कम से कम बजट मे विज़िट करवाते हैं। आप डेली पास या फ्लेक्सिबल पास के बीच चॉइस कर सकते हैं, जो आपको एक विशिष्ट टार्इमलार्इन के भीतर अपनी टूर के दिनों को चुनने का मौका देता है। ट्रेन से जुड़े 25,000 से अधिक डेस्टिनेशन्स के साथ, आप आसानी से दूर के छोटे टाऊन्स, हलचल भरे शहरों और सुरम्य गांवों की टूर कर सकते हैं। जो लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक ऑप्शन चुनना चाहते हैं, उनके लिए ट्रेन ॅवल एक बेहतरीन ऑप्शन है, जिसमें फ्लार्इंग की तुलना में कम कार्बन जनट होता है।
यदि आप हनीमून पर हैं या बस एक शानदार टूर के अनुभव की तलाश में हैं, तो यूरोप को देखने का, सुंदर लक्जरी ट्रेनों से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है। ग्लेशियर एक्सप्रेस और बर्निना एक्सप्रेस जैसी ट्रेन्स अद्वितीय आराम, लक्झरी और लुभावने दृश्य प्रदान करती हैं, जब सर्दियों में बर्फ लँडस्केप्स को ढक लेती है, तो यह मार्ग बहुत ही आश्चर्यजनक दीखार्इ देते हैं, जो टूर के अनुभव को मेमोबल बनातें हैं।
यहा पर सबसे प्रसिद्ध सुंदर ेन्स रूट दे रही हुँ जिनका आप अनुभव करना चाहेंगे।
ग्लेशियर एक्सप्रेस: दुनिया की सबसे धीमी एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में जानी जाने वाली, ग्लेशियर एक्सप्रेस आपको स्विस आल्प्स के माध्यम से ले जाती है, 291 पुलों को पार करती हुर्इ 91 टनल्स से गुजरती है। जर्मेट से सेंट मोरित्ज़ तक की टूर बर्फ से ढके पहाड़ों, गहरी घाटियों और आकर्षक अल्पाइन गांवों के मनोरम दृश्य दिखाती है।
बर्निना एक्सप्रेस: स्विट्ज़रलँड को इटली से जोड़ने वाली, बर्निना एक्सप्रेस आपको आश्चर्यजनक माऊंटन्स, ग्लेशियर्स और चमचमाती झीलों से गुज़रते हुए, अपनी सीट पर आराम से बैठकर बदलते लँडस्केप्स देखने का आनंद भी देती है।
चिन्क्वे तेरे एक्सप्रेस: इटली के प्रसिद्ध चिन्क्वे तेरे को देखने के इच्छुक लोगों के लिए चिन्क्वे तेरे एक्सप्रेस बहुत जरूरी है। यह सुरम्य मार्ग आपको लिगुरियन कोस्ट के किनारे, रंगीन समुद्री तटीय गांवों से गुजरते हुए मेडिटेरेनियन समुद्री तट का मनमोहक दृश्य पेश करता है।
गोल्डनपास लाइन: यदि आप स्विट्जरलँड को अच्छे तरीके से एक्स्प्लोर करना चाहते हैं, तो गोल्डनपास लाइन से ट्रॅवल यह एक अविस्मरणीय अनुभव है। मॉन्ट्रो और ल्यूसर्न के बीच ट्रॅवल करते हुए, यह ट्रेन ॅवल आपको विनयार्डस, स्विस ग्रामीण इलाकों और शानदार पहाड़ों से होकर ले जाता है।
यूरोस्टार: यूरोस्टार अपने स्पीड के लिए प्रसिद्ध है, जो 300 किमी प्रति घंटे से दौड़ती है, और इंग्लिश चैनल के माध्यम से लंडन को पॅरिस और ब्रुसेल्स से जोड़ती है। यह न केवल हाय-स्पीड कनेक्शन है, यूरोस्टार यूरोप के कुछ सबसे गतिशील और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहरों में एक आरामदायक और सुंदर ट्रॅवल भी प्रदान कराती है।
यूरोप की प्राकृतिक सुंदरता, जीवन शैली और समृद्ध इतिहास का अनुभव करना चाहते है तो आप के लिए 'वीणा वर्ल्ड' आकर्षक कस्टमाइज़्ड पॅकेज और ग्रुप टूर्स की एक्सार्इटींग रेंज ऑफर करता है जिसमें 'रेल यूरोप' का मजा भी शामिल है। हमारे ग्रुप टूर्स में अद्भुत ट्रेन रूट्स भी हैं, जो आपको यूरोप की रेल्वे प्रणाली की खोज कराते हुए एक ग्रुप के साथ आराम से सफर करने का मौका देते हैं। आपको स्विट्ज़रलँड के खूबसूरत पहाड़ों और झीलों से गुज़रने वाली 'गोल्डनपास' लाइन, या लंडन, पॅरिस और बेल्जियम को जोड़ने वाली 'यूरोस्टार' की सुनहरी सुविधा का अनुभव होगा। यह सब उन एक्सपर्ट्स द्वारा निर्देशित होने पर होगा जो हर एक डेस्टिनेशन को ज़िंदा बनाते हैं।
जिन्हे अधिक पर्सनलार्इज्ड एक्सपिरीअन्स में इंटरेस्ट है उनके लिए हम कस्टमाइज्ड टूर्स भी प्रदान करते हैं। जहां आप एक देश के ट्रेन पास का उपयोग करके ट्रेन द्वारा पूरे देश में ॅवल कर सकते हैं, कई देशों को जोड़ सकते हैं और यह वैल्यू फॉर मनी भी है।
यदि आपको अोव्हरनार्इट ॅवल करना पसंद हैं, तो यूरोप में कर्इं ट्रेन्स एक युनिक अनुभव आपको प्रदान करती हैं। रात्रकालीन ट्रेन्स केवल एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने का एक ज़रिया ही नहीं बल्कि वह अपने आप में एक ट्रॅवल का अनुभव हैं। इनमें से कई ट्रेन्स आरामदायक केबिन, स्लीपर कार और यहाँ तक कि अच्छी सुविधाओं के साथ प्रथम श्रेणी के डिब्बे भी प्रदान करती हैं। यह टूर करने का एक कुशल, किफायती और मज़ेदार तरीका है। विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो अपने ट्रांज़िट में होटलों पर पैसा खर्च किए बिना शहर में अपना ज्यादा समय बिताना चाहते हैं।
बच्चोफ्ल के साथ टूर करने वाले परिवारों के लिए, स्विस ट्रॅवल पास बहुत लाभ प्रदान करता है। 16 साल से कम उम्र के बच्चे, अपने माता-पिता के साथ स्विस ेन नेटवर्क में फ्री टूर कर सकते हैं। यह बहुत आश्चर्यजनक है ना? स्विस पास स्विट्जरलँड में सभी सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट को भी कवर करता है। यहां तक कि आपको म्यूजियम्स और कुछ केबल कारों तक फ्री एक्सेस देता है, अन्य चीजों पर डिस्काऊंट भी देता है। यदि आप अपना सामान नहीं ले जाना चाहते हैं, तो आप इसे अपने डेस्टिनेशन तक आगे भी भेज सकते हैं। इस वजह से आप हैंड्स-फ्री टूर कर सकते हैं, जिससे टूर और भी आसान होती है।
बेस्ट बात यह है की यूरोप में ट्रेन्स अपने समय की पाबंदी के लिए जानी जाती हैं, और कर्इं ट्रेन्स तो एअरपोर्ट से जुड़ी हुई हैं, इसलिए आप बिना किसी देरी के सीधे एअरपोर्ट से ही अपनी जर्नी शुरू कर सकते हैं।
Post your Comment
Please let us know your thoughts on this story by leaving a comment.