Published in the Sunday Navbharat Times on 13 April 2025
दुबई और अबू धाबी ऐसी जगहें हैं, जो हर साल बदलती रहती हैं। आप वहाँ
कितनी भी बार जाएँ, वहाँ आपको हमेशा कुछ नया देखने को मिलेगा।
एक दिन मेरे एक दोस्त ने मुझसे पूछा कि उसे परिवार के साथ तुरंत कहीं विदेश घूमने जाने के लिए कुछ आइडिया चाहिए। उसे ऐसी जगह चाहिए थी जो भारत से लगभग 3 से 4 घंटे की दूरी पर हो, जहाँ हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ हो,और जहाँ जाना भी आसान हो। मैंने तुरंत कहा - दुबई या अबू धाबी चले जाओ!
उसने कहा, ‘अरे, वहाँ तो हम पहले भी घूम चुके हैं।‘ तभी मैंने उससे पूछा, ‘क्या तुमने कभी डॉल्फिन के साथ तैराकी की है, तुम कभी किसी ऊँची बिल्डिंग से लटकी हुई कांच की स्लाइड पर फिसले हो, क्या कभी तुमने समुद्र के नीचे खाना खाया है, या सोने से डस्टेड कॉफी पी है?‘ ये सुनकर वो एकदम हैरान रह गई, और इसी से मेरी बात साबित हो गई: दुबई और अबू धाबी ऐसी जगहें हैं, जो हर साल बदलती रहती हैं। आप वहाँ कितनी भी बार जाएँ, वहाँ आपको हमेशा कुछ नया देखने को मिलेगा।
जब हम दुबई के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में रेत के टीलों पर दौड़ती जीपें या ऊँची-ऊँची चमकदार इमारतें आती हैं। लेकिन दुबई इन सबसे कहीं बढ़कर है। यह एक ऐसा शहर है जो आपको हमेशा सरप्राइज़ देता है, जहाँ आपको ऐसे अनुभव मिलते हैं, जिनकी आप शायद उम्मीद भी नहीं करते। जैसे कि इसके पुराने समुद्र तटों पर आराम करना या इसकी कला और संस्कृति की दुनिया को देखना।
यही वजह है कि ये दोनों शहर 2025 में मेरी घूमने की सबसे अच्छी जगहों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।
आकाश में तैरना
अटलांटिस द रॉयल: ज़रा सोचिए, आप एक ऐसे पूल में तैर रहे हैं, जो आसमान में लटका हुआ सा लगता है, जहाँ से आपको दुबई का शानदार नज़ारा और पाम आइलैंड दिखता है। ऐसा ही नज़ारा नया अटलांटिस द रॉयल अपने क्लाउड 22 नाम के शानदार पूल से दिखाता है। यह जगह दुनिया के सबसे बेहतरीन रिसॉर्ट्स में से एक है, जहाँ आपको पहली बार ऐसी आलीशान और रोमांचक चीजें देखने को मिलती हैं।
जो लोग अपने अनुभव को और भी खास बनाना चाहते हैं, वे एक फ्लोटिंग बेड बुक कर सकते हैं, जिसमें पूल और शैंपेन की बोतल भी शामिल है।
ऊपर और नीचे रोमांच
फेरारी वर्ल्ड का रू़फ वॉक: अबू धाबी भी रोमांच के मामले में पीछे नहीं है। फेरारी वर्ल्ड की रूफ वॉक में आपको कुछ ऐसा करने का मौका मिलता है, जो आपको शायद ही कहीं और मिले - विशाल फेरारी वर्ल्ड की छत पर घूमना और दुनिया के सबसे बड़े फेरारी लोगो के करीब जाना। यहाँ से यास द्वीप का नज़ारा बेहद खूबसूरत होता है।
अगर आपको स्पीड पसंद है, तो फेरारी वर्ल्ड से बेहतर और क्या होगा, जो अबू धाबी ग्राँ प्री के यास मरीना सर्किट में है। यहाँ आपको वीआईपी ड्राइविंग और शानदार पॅसेंजर एक्सपीरिएंस भी मिलते हैं।
अंडरवाटर वंडर्स और गोल्डन सिप्स
दुबई हमेशा कुछ नया करके लोगों को हैरान करता रहता है। अटलांटिस द पाम्स के ओसियानो में, आप पानी के नीचे भोजन कर सकते हैं, जहाँ आपके चारों तरफ अंबॅसेडर लगून में तैरते समुद्री जीव मौजूद होते हैं। यह एक अद्भुत अनुभव है जहाँ आपको बढ़िया खाने के साथ समुद्र के नज़ारे भी देखने को मिलते हैं।
और अगर आप शाही चीज़ों के शौकीन हैं तो अबू धाबी में एमिरेट्स पॅलेस जाकर उनकी मशहूर गोल्ड कॅपुचीनो ज़रूर पिएँ। हाँ, यह कॉफी बिल्कुल वैसी ही शानदार है जैसी यह सुनने में लगती है - 24 कॅरेट सोने से सजी हुई कॉफी, जो इसे एक बेहतरीन चीज़ बनाती है।
आसमान में फिसलना
दुबई का स्काई व्यू: क्या आपने कभी हवा में स्लाइडिंग करने का सपना देखा है? स्काई व्यू दुबई में आप एक काँच की स्लाइड पर रोमांचक राइड कर सकते हैं, जो ज़मीन से 219 मीटर ऊपर एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक जाती है। यह एक अनोखा अनुभव है, जिसमें आपको दुबई के शानदार नज़ारों को देखते हुए स्लाइड करने का मौका मिलता है।
जो लोग अलग तरह की ऊँचाई पसंद करते हैं, वे बुर्ज खलीफा के लाउंज में जा सकते हैं। यह दुनिया का सबसे ऊँचा लाउंज है,जो 152वीं से 154वीं मंजिल पर मौजूद है, और यहाँ से सनसेट का नज़ारा देखना और छत पर खाना खाना किसी सपने जैसा लगता है।
पानी पर रोमांच
जेट कार और प्राइवेट यॉट: दुबई ने जेट कारों के साथ पानी में होनेवाली रोमांचक मस्ती को एक नए लेवल पर पहुँचा दिया है। ये फ्यूचरिस्टिक गाड़ियाँ फेरारी या बुगाटी जैसी लग्ज़री स्पोर्ट्स कारों की तरह हैं, लेकिन ये जेट स्की का काम करती हैं, जिससे आप पानी पर स्टाइल से घूम सकते हैं।
अगर आपको आराम से घूमना पसंद है, तो इसके लिए प्राइवेट बोट पर शहर देखना एक यादगार तरीका है। समुद्र के किनारे घूमें, बुर्ज अल अरब, पाम जुमेराह और मरीना जैसी जगहें देखें, और अपनी बोट की प्राइवेसी और लग्ज़री का आनंद लें।
समुद्र तट, कला और रेगिस्तान
दुबई के समुद्र तट सिर्फ रेत के टुकड़े ही नहीं हैं - वे मस्ती और स्टाइल के ठिकाने भी हैं। ला मेर रंग-बिरंगे म्यूरल्स, बुटीक शॉपिंग और लगुना वॉटरपार्क जैसी मजेदार जगहों के साथ एक ट्रेंडी वाइब देता है। वहीं, जेबीआर में समुद्री किनारे परिवार के साथ मस्ती करने के लिए एक बढ़िया जगह है, जहाँ जेट स्कीइंग और पॅरासेलिंग से लेकर आउटडोर सिनेमा तक सब कुछ है।
दूसरी ओर, अबू धाबी, लुव्र अबू धाबी जैसे आकर्षणों के साथ कला प्रेमियों के लिए एक शानदार जगह है। यह म्यूज़ियम एक सुंदर गुंबद के नीचे बना है और इसमें दुनिया भर की कला को ऐसे दिखाया गया है, जैसे कि हमें किसी दूसरी दुनिया में होने जैसा एहसास होता है।
अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो प्लॅटिनम डेज़र्ट सफारी के लिए अरब के रेगिस्तान में जाएँ। इस ज़बर्दस्त एक्सपीरिएंस में ऊँट की सवारी से लेकर तारों के नीचे स्वादिष्ट खाना खाने तक सब कुछ शामिल है, और ये सब आप रेगिस्तान की असीम शांति में कर सकते हैं।
बच्चों के लिए (और आपके अंदर के बच्चे के लिए)
जब बच्चों के मनोरंजन की बात आती है, तो दुबई और अबू धाबी कभी निराश नहीं करते। अटलांटिस के डॉल्फिन बे में बच्चे प्यारे डॉल्फिन के साथ तैर सकते हैं और उनके साथ खेल सकते हैं, जिससे उन्हें ऐसी यादें मिलेंगी, जिन्हें वे हमेशा अपने दिलो-दिमाग में रखेंगे।
अबू धाबी में सी वर्ल्ड भी एक शानदार जगह है। इसे दुनिया का सबसे अच्छा सी वर्ल्ड कहा जाता है।
फेरारी वर्ल्ड जूनियर ग्राँ प्री और फॅमिली-फ्रेंडली राइड्स के साथ बच्चों को भी खूब पसंद आता है, जबकि दुबई डॉल्फिनेरियम में डॉल्फिन और सील के मजेदार शो होते हैं, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं।
सबसे खास वीआईपी अनुभव
क्यों न इस इलाके की कुछ एक्सक्लुसिव वीआईपी ऑ़फरिंग्स के साथ अपनी इस ट्रिप को सचमुच यादगार बनाया जाए? दुबई की आइकॉनिक स्कायलाइन में एक हेलिकॉप्टर टूर का आनंद लीजिए, बुर्ज खलीफा में प्राइवेट डिनर का आनंद लीजिए, या फिर अबू धाबी में अरेबियन नाइट्स विलेज में ठहरिए, जहाँ आपको बेडुइन कल्चर का असली स्वाद मिलेगा।
एक और शानदार लाइव शो है ला पर्ल, जिसमें ॲक्रोॅबॅटिक्स, थिएटर और ॲक्वॅटिक स्टंट्स होते हैं। इस शो को बढ़िया डिनर के साथ देखने से आपकी रात यादगार बन जाएगी।
ऊंचाई का रोमांच और सुकून भरे पल
अगर आपको लगता है कि आपने दुबई की हर चीज़ देख ली है, तो एक बार पाम जुमेराह के ऊपर से स्काइडाइविंग ज़रूर आज़माइए। जैसे ही आप प्लेन से छलांग लगाते हैं, नीचे फैला नीला समंदर, पाम की शक्ल वाला आइलैंड और दूर-दूर तक फैली दुबई की चमचमाती स्काईलाइन, सब कुछ एक सपने जैसा लगता है। ये अनुभव दिल की धड़कनें बढ़ा देता है और ज़िंदगी भर याद रहता है।
वहीं, अबू धाबी में एकदम अलग अंदाज़ का सुकून भरा अनुभव आपका इंतज़ार कर रहा है जो है ईस्टर्न मँग्रूव्ज़ लगून में कयाकिंग। हरे-भरे मँग्रूव्ज़ के बीच, शांत पानी में चप्पू चलाते हुए आपको शहर की भागदौड़ से एक खूबसूरत ब्रेक मिलता है। ये जगह शांति से भरपूर और कुदरत के करीब है।
थक गए हों तो सादियात आयलैंड रीसॉर्ट में आराम का मज़ा लीजिए। समंदर के किनारे बसी ये शानदार जगह अपने प्राइवेट विला और ज़बरदस्त नज़ारों के लिए जानी जाती है। यहां हर सुबह सूरज की किरणों के साथ शुरू होती है और हर शाम सुकून भरी होती है।
दुबई और अबू धाबी को जो चीज़ इतना खास बनाती है, वो है हमेशा कुछ नया करने की इसकी क्षमता। अंडरवॉटर डाइनिंग से लेकर रू़फटॉप के रोमांच तक, और सांस्कृतिक खज़ानों से लेकर फ्युचरिस्टिक ॲडवेंचर तक, ये शहर हर बार कुछ नया पेश करते हैं।
तो चाहे आप वहाँ एक बार गए हों या दस बार, मेरा वादा है कि वहाँ आपको हमेशा कुछ न कुछ नया और मज़ेदार देखने को ज़रूर मिलेगा। तो क्यों न आप अपना बॅग पॅक करें और खुद ही देख लें? आखिरकार, जैसा कि मैं हमेशा कहती हूँ, घूमना-फिरना ज़िंदगी को सेलिब्रेट करने का सबसे अच्छा तरीका है।
मैं दुबई और अबू धाबी के नए नज़ारों को लेकर इतनी ज़्यादा उत्साहित थी, कि मेरे को-फाउंडर नील और मैंने हमारे वीणा वर्ल्ड पॉडकास्ट ‘ट्रॅवल, एक्सफ्लोर, सेलिब्रेट लाइफ‘ का एक एपिसोड इसी के लिए डेडिकेट कर दिया। इसे अपने पसंदीदा चॅनल पर देखना न भूलें। वीणा वर्ल्ड आपको दुबई और अबू धाबी दोनों के लिए कई तरह के टूर और हॉलिडे ऑप्शन्स देता है। और अगर आपके मन में कोई खास जगह है जहाँ आप घूमना चाहते हैं, तो हमारी कस्टमाइज्ड हॉलिडेज़ टीम आपके लिए जरूर एक बेहतरीन हॉलिडे प्लॅन बनाकर देगी। तो आप अगली बार दुबई अबू धाबी का कौनसा नया अनुभव लेना चाहेंगे?
Post your Comment
Please let us know your thoughts on this story by leaving a comment.