Published in the Sunday Navbharat Times on 02 March 2025
अनुभवी प्रशंसक जानते हैं कि जिन जगहों पर मोड़ होते हैं, वहाँ बैठने से पैसों की पूरी वसूली होती है। मोड़ वो जगहें हैं, जहाँ सबसे ड्रमॅटिक ओवरटेक, लेट ब्रेकिंग और हाय-ॲक्शन मोमेंट्स होते हैं...
कुछ साल पहले मैं फ्रेंच रिविएरा में थी, और मैं वहाँ गहरे नीले समुद्र के किनारे बसी इस चमचमाती, सुंदर और अद्भुत रियासत के नज़ारों का आनंद ले रही थी। मैं उस टाउन की ढलान पर चलते हुए भूमध्यसागरीय तटों के खूबसूरत दृष्य देख रही थी। तभी मुझे कार के इंजन की आवाज़ सुनाई दी और मैंने देखा कि वहाँ की हवाओं में जोश घुल गया है। तब मुझे एहसास हुआ कि ये ग्रां प्री सीज़न है और दुनिया के सबसे छोटे, लेकिन सबसे ग्लॅमरस, खूबसूरत और सबसे अमीर देशों में से एक में मौजूद होना कोई मामूली बात नहीं है। कुछ देर तक ढूंढने के बाद मुझे फॉर्मूला 1 रेस ट्रॅक के किनारे बने बॅरिकेड्स में एक छोटा सा गॅप मिला और मुझे उस ज़बर्दस्त ॲक्शन की एक झलक दिखाई दी। वो वाकई एक अविश्वसनीय अनुभव था।
फॉर्मूला 1 को लेकर मेरी दीवानगी का रिश्ता केवल रफ़्तार से नहीं, बल्कि इसके साथ मिलने वाले अनुभवों से भी है। इंजनों का गरजना, जलते हुए रबर की गंध आना, कारों के ज़बर्दस्त रफ़्तार से गुज़रने पर अपने भीतर ॲड्रेनलाईन का जागना - ये सब ग्रां प्री रेसिंग का ही जादू है। ग्रां प्री मोटरस्पोर्ट की शुरुआत 1906 में फ्रांस में हुई थी और इसके बाद से यह लगातार एक प्रीमियर इवेंट बनकर उभरता रहा है और आज यह फॉर्मूला 1 वर्ल्ड चँपियनशिप के रूप में हमारे सामने है।
अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप 2025 में ़फॉर्मूला 1 रेस कहाँ जाकर देखें, तो ़फॉर्मूला 1 कॅलेंडर में शामिल पाँच कॉन्टिनेंट्स के 21 देशों में होने वाली कुल 24 रेसों में से किसी भी रेस को चुन लें। सिल्वरस्टोन, स्पा-फ़्रॅंकोरचॅम्प्स और सुज़ुका जैसे क्लासिक ॅक, और इसी श्रंखला में हाल ही में शामिल लास वेगास, मियामी और सऊदी अरब जैसे ॅक्स के साथ हम अनेक रोमांचक और विविधतापूर्ण सर्किट्स में से अपना मनपसंद सर्किट चुन सकते हैं, जहाँ के नज़ारे हमारे लिए यादगार हो सकते हैं। इस ईवेंट की सबसे अच्छी बात ये है कि आप वीकेंड में रेस के रोमांच का अनुभव ले सकते हैं और साथ ही अपने स्टे को आगे बढ़ाकर वहाँ एक यादगार हॉलिडे बिता सकते हैं।
ग्रां प्री क्या है और फॉर्मूला 1 क्या है?
‘ग्रां प्री‘ शब्द फ्रेंच भाषा से आया है, जिसका अर्थ है ‘ग्रेट प्राइज़‘। इस नाम से ही ज़ाहिर है कि ये हाई-स्टेक रेसेस जीतने पर मिलने वाला सम्मान और इनाम कितना शानदार होगा। धैर्य और कौशल के इम्तिहान के रूप में शुरू हुई यह रेस अब दुनिया की एक ऐसी ज़बर्दस्त घटना बन गई है,जिसे घटित करने के लिए दुनिया की कुछ सबसे प्रतिष्ठित जगहों का ही चयन होता है।
फॉर्मूला 1, या एफ1, इसे ये नाम कुछ नियमों के आधार पर मिला है, क्योंकि इन नियमों को ‘़फॉर्मूला‘ कहा जाता है, जिनका पालन सभी प्रतिभागियों और टीमों को करना होता है। यह सिंगल-सीटर रेसिंग के उस हाईएस्ट लेवल के बारे में बताता है, जहाँ अत्याधुनिक तकनीक, एयरोडायनामिक्स और स्पीड का मेल इंजीनियरिंग और मानव कौशल के रोमांचक प्रदर्शन से होता है। फॉर्मूला 1 में ‘1‘ का मतलब यह है कि यह मोटरस्पोर्ट के क्षेत्र में एक प्रीमियर और एलीट कॅटेगरी है।
कौन सी ग्रां प्री रेस शहर की सड़कों पर होती हैं?
पारंपरिक रेसॅक्स के विपरीत, कुछ ग्रां प्री रेस शहर की सड़कों पर भी होती हैं, जिनसे ड्राइवरों और दर्शकों, दोनों को ही ज़बर्दस्त रोमांचक अनुभव मिलता है।
मोनॅको ग्रां प्री (मोंटे कार्लो, मोनॅको)
सबसे प्रतिष्ठित रेस, जो तंग कोनों और बदलती ऊंचाईयों वाली संकरी सड़कों पर होती है।
सिंगापुर ग्रां प्री (मरीना बे, सिंगापुर)
ये एक फर्स्ट-एवर नाइट रेस है, जो इस शहर के बीचों-बीच फ्लडलाइट्स में आयोजित होती है।
अज़रबैजान ग्रां प्री (बाकू, अज़रबैजान)
यह किसी स्ट्रीट सर्किट पर सबसे लंबी सीधी रेखा है, जिससे यह रेस सबसे तेज़ रफ़्तार रेसों में से एक होती है।
लास वेगास ग्रां प्री (यूएसए)
ये एक नई रेस है, जो मशहूर लास वेगास स्ट्रिप पर आयोजित होती है, जिसमें हमें एक डॅज़लिंग स्पेक्टेकल देखने को मिलता है।
सऊदी अरबियन ग्रां प्री (जेद्दा,सऊदी अरब)
ये सबसे तेज़ स्ट्रीट सर्किटों में से एक है, जो अपने हाई-स्पीड कॉर्नरों और नाइट-टाइम सेटिंग के लिए जाना जाता है।
तो चलिए, अब फॉर्मूला 1 रेसिंग की मेजबानी करने वाले कुछ डेस्टिनेशंस पर एक नजर डालते हैं, जो इस साल एक बेहतरीन हॉलिडे के लिए पऱफेक्ट हो सकते हैं!
मोनॅको: द ज्वेल ऑफ रिविएरा (रिविएरा का रत्न)
सर्किट दे मोनॅको, मोंटे कार्लो2025 मोनॅको ग्रां प्री की तारीखें: 23-25 मई
मोनॅको फ्रेंच रिविएरा में एक छोटी, लेकिन बेहद आकर्षक रियासत है, जो अपनी विलासिता, कसीनो और ढेर सारी यॉटों से भरे हार्बर के लिए मशहूर है। दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश (वॅटिकन सिटी के बाद) होने के बावजूद, मोनॅको अमीर और मशहूर लोगों के लिए एक प्लेग्राउंड है।
मोनॅको में क्या देखें और क्या करें :
प्रिंस पॅलेस देखिए: यहाँ चेंजिंग ऑफ गार्ड्स का नज़ारा देखिए और इस शहर के मनोरम दृश्यों का आनंद लीजिए।
मोंटे कार्लो कसीनो घूमिए: ये एक ऐसा आइकॉनिक लँडमार्क है, जिसे अपनी भव्यता और वैभव के लिए जाना जाता है।
पोर्ट हरक्यूलिस के किनारों पर टहलिए: यहाँ आप शानदार यॉटें देख सकते हैं और वॉटरफ्रंट डाइनिंग का मज़ा ले सकते हैं।
ओशनोग्राफिक म्यूज़ियम देखिए: यह जाक कूसतो द्वारा स्थापित एक आकर्षक समुद्री संग्रहालय है।
शानदार नाइटलाइ़फ का अनुभव लीजिए: ग्रां प्री वीकेंड के दौरान यहाँ एक्सक्लूसिव बार और क्लब जीवंत हो उठते हैं।
बाकू ग्रां प्री: द ज्वेल ऑफ द कॅस्पियन (कॅस्पियन का रत्न)
बाकू सिटी सर्किट, अज़रबैजान
2025 बाकू ग्रां प्री की तारीखें: 20-22 जून
एफ1 कॅलेंडर में बाकू ग्रां प्री थोड़ा नया नाम है, जिसका आयोजन एक रोमांचक स्ट्रीट सर्किट पर होता है। ये सर्किट अज़रबैजान की ऐतिहासिक राजधानी से होकर गुज़रता है। यहाँ पुरातन दुनिया के चार्म और फ़्यूचरिस्टिक आर्किटेक्चर का गज़ब का मिश्रण होने के कारण यह रेस देखने लायक होती है।
बाकू में क्या देखें और क्या करें:
ओल्ड सिटी घूमिए: ये जगह पक्की सड़कों, महलों और मस्जिदों की भूलभुलैया की तरह है।
फ्लेम टावर्स देखिए: ये यहाँ का एक आइकॉनिक लँडमार्क है, जहाँ रात में आकाश रोशनी से नहा जाता है।
बाकू बुलेवार्ड पर टहलिए: यह कॅस्पियन सागर के किनारे एक सुंदर सैरगाह है।
गोबुस्तान नॅशनल पार्क में घूमिए: इस शानदार जगह को अपनी प्राचीन चट्टानी नक्काशी और मिट्टी के ज्वालामुखियों के लिए जाना जाता है।
मेक्सिको सिटी ग्रां प्री: रेसिंग ॲट हाय एल्टीट्यूड (एक रेस ऊंचाई पर)
आउतोड्रोमो एरमानोस रोद्रिगेज्, मेक्सिको सिटी
2025 मेक्सिको सिटी ग्रां प्री की तारीखें: 24-26 अक्टूबर
मेक्सिको सिटी ग्रां प्री अपने इलेक्ट्रिक माहौल और मशहूर ़फोरो सोल स्टेडियम सेक्शन में जमा होने वाली जोशीली भीड़ के कारण प्रशंसकों की एक बेहद पसंदीदा जगह है। इस ॅक की ऊँचाई समुद्र तल से 2,200 मीटर से ज़्यादा है, जिसके कारण ये रेस ड्राइवरों और टीमों, दोनों के लिए ही थोड़ी ज्यादा चॅलेंजिंग होती है।
मेक्सिको सिटी में क्या देखें और क्या करें :
तेओतिहुआकान जाइए: यहाँ आप सूर्य और चंद्रमा के प्राचीन पिरामिडों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ज़ोकालो में टहलिए: ये यहाँ का एक मुख्य और ऐतिहासिक चौक है, जिसके आसपास कोलोनियल आर्किटेक्चर बिखरा पड़ा है।
लुचा लिब्रे का अनुभव लीजिए: यहाँ एक लाइवली अरेना में मेक्सिको की मशहूर मास्क्ड रेसलिंग देखें।
लोकल क्विज़िन का मज़ा लीजिए: यहाँ आप स्ट्रीट वेंडरों के पास जाकर टॅकोस आल पास्तोर, तामालेस और चुरोस को ट्राय कर सकते हैं।
चापुलटेपेक पार्क में घूमिए: ये एक बड़ी और हरी-भरी जगह है, जहाँ म्यूज़ियम, झीलें और चापुलटेपेक कॅसल है।
बहरीन ग्रां प्री: डेज़र्ट थ्रिल्स अंडर द लाइट्स (रोशनी में रेगिस्तान का रोमांच)
बहरीन इंटरनेशनल सर्किट, साखिर
2025 बहरीन ग्रां प्री की तारीखें: 14-16 मार्च
बहरीन 2004 में फॉर्मूला 1 रेस की मेज़बानी करने वाला पहला मध्य पूर्वी देश था। बहरीन ग्रां प्री का आयोजन चमचमाती फ्लडलाइट्स में होता है, जिससे यहाँ का नज़ारा देखने लायक होता है। यह रेस रेगिस्तान के बीच होती है, जहाँ इधर से उधर सरकती रेत और अत्याधुनिक इंजीनियरिंग का शानदार मेल देखने को मिलता है।
बहरीन में क्या देखें और क्या करें:
मनामा जाइए: ये शहर यहाँ की राजधानी है और यहाँ आपको मॉडर्न स्कायस्क्रेपर्स और ट्रेडिशनल बाजारों का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलता है।
बहरीन फोर्ट देखिए: ये एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, जो आपको प्राचीन काल में ले जाती है।
डेज़र्ट सफारी का मज़ा लीजिए: यहाँ आप रेत के टीलों पर घूमने और ऊँट की सवारी का रोमांच महसूस कर सकते हैं।
अल दार आइलँड पर आराम फरमाइए: ये जगह सन एंड सी लवर्स के लिए एक परफेक्ट गेटअवे है,जहाँ बैठकर आपको एक अल्टिमेट एक्सपीरिएंस मिलेगा।
वीणा वर्ल्ड के साथ ग्रां प्री का अनुभव लीजिए।
वीणा वर्ल्ड में हमने आपके एफ1 सपनों को साकार करने के लिए कुछ ॅवल पॅकेज बड़े ध्यान से तैयार किए हैं, जिसमें फ्लाइट, होटल और रेस-डे एक्सपीरिएंस शामिल हैं। चाहे आप स्टँड से मोनॅको ग्रां प्री को लाइव देखना चाहते हों या बाकू के हिडन जेम्स को देखना चाहते हों, हम सभी डिटेल्स को बखूबी हँडल करते हैं, ताकि आप रेस के रोमांच पर पूरा फोकस कर सकें और उसका भरपूर मज़ा ले सकें।
वीणा वर्ल्ड में, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप सही टिकट चुनें ताकि आपका रेस-डे एक्सपीरिएंस शानदार हो। वैसे तो ग्रँडस्टॅंड सीटों से इस रेस का शानदार नज़ारा मिलता है, लेकिन अनुभवी प्रशंसक जानते हैं कि जिन जगहों पर मोड़ होते हैं, वहाँ बैठने से पैसों की पूरी वसूली होती है। मोड़ वो जगहें हैं, जहाँ सबसे ड्रमॅटिक ओवरटेक होते हैं, लेट ब्रेकिंग होती है और हाय-ॲक्शन मोमेंट्स होते हैं। अगर आप सही पोजीशन के लिए जूझ रही कारों के रोमांचक नज़दीकी दृश्य देखना चाहते हैं, तो मेन स्ट्रेट के बजाय प्रमुख मोड़ वाली जगहों के लिए टिकट चुनिए।
इस अप्रैल में आपके एफ1 सपनों को साकार करने के लिए हमारे पास वीणा वर्ल्ड के कस्टमाइज्ड हॉलिडेज़ के साथ कुछ विशेष पॅकेज हैं! बहरीन में एक नए डेस्टिनेशन की तलाश करना एक शानदार आइडिया हो सकता है! तो, क्या आप फॉर्मूला 1 ग्रां प्री के ॲड्रेनलाईन को महसूस करने के लिए तैयार हैं? तो देर किस बात की? चलिए, वहाँ इंजन गरजने की तैयारी कर रहे हैं और ये ज़बर्दस्त एक्साइटमेंट आपका इंतज़ार कर रहा है!
Post your Comment
Please let us know your thoughts on this story by leaving a comment.