Published in the Sunday Navbharat Times on 21 July, 2024
...तो मैं वहाँ पहुँचकर मंत्रमुग्ध सी हो गई थी। कोहरे की चादर में लिपटे क़ॉफी के बागानों से गुज़रते हुए मैंने पहली बार बादलों को छुआ...
जब बात बारिश की होती है, तो इस बारे में अलग-अलग लोगों की राय अलग-अलग हो सकती है। कुछ लोगों को बारिश का मौसम बेहद पसंद होता है, जबकि कुछ लोग इससे दूर ही रहना पसंद करते हैं। हर किसी का अपना खयाल होता है, खासकर उस वक्त, जब उनकी छुट्टियों के दौरान बारिश हो जाए। ऐसे मौकों पर आम तौर पर लोगों की प्रतिक्रिया नकारात्मक ही होती है। इसलिए कहावत है ‘बारिश में तो घर पर ही भले‘, क्योंकि ज़्यादातर लोग तब निराश हो जाते हैं, जब इससे उनकी घूमने-फिरने की योजनाओं पर बारिश की वजह से पानी फिर जाता है। हालाँकि मेरा मानना है कि बारिश तभी समस्या बनती है, जब हमारी योजना सही नहीं हो। उदाहरण के लिए यूरोप को ही लें। वहाँ कोई मानसून नहीं होता है, और इसका पहले से अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता है; वहाँ बारिश कभी भी, कहीं भी हो सकती है। इसके बावजूद भी ये जगह इतनी हरी-भरी और खुशनुमा रहती है।
वास्तव में बारिश के कारण आपकी छुट्टियाँ बर्बाद नहीं होती है, बल्कि कभी-कभी तो इससे छुट्टियाँ और भी यादगार बन जाती हैं। और अगर भारत की बात करें तो अच्छी बात ये है कि कुछ अपवादों को छोड़कर यहाँ बारिश का मौसम निश्चित समय पर आता और जाता है और हम इसका एक हद तक पूर्वानुमान भी लगा सकते हैं। इसलिए यहाँ हमारे पास इसके हिसाब से घूमने की योजना बनाने की सुविधा होती है। आप चाहें तो भारत की यात्रा करें और देश भर में कुदरत के हाथों से बिछाए गए हरे-भरे कालीनों को निहारने का आनंद लें, या फिर दुनिया भर की खूबसूरत जगहों की यात्राओं के मज़े लूटें, चुनाव आपका है, मर्ज़ी आपकी है।
अगर आप सर्दियों में छुट्टियों पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए दक्षिण की ओर जाना सही रहेगा! पूरे दक्षिणी गोलार्ध में सर्दियों का मौसम आ रहा है और आप ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूज़ीलैंड में स्कीइंग और स्नो स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आप अफ्रीका जा सकते हैं और विल्डरबीस्ट माइग्रेशन देख सकते हैं, जो इस धरती के सबसे शानदार नज़ारों में से एक है। आप साऊथ अफ्रीका के गार्डन रूट पर शानदार रोड ट्रिप का मज़ा भी ले सकते हैं या उनके खूबसूरत वाइनयार्ड्स में वाइन की चुस्कियाँ भी ले सकते हैं। अगर आपका मन किसी बीच पर आराम ़फरमाने का है, तो आपको निश्चित रूप से मॉरीशस, सेशेल्स या ऐसे ही किसी अन्य रमणीय द्वीप पर जाना चाहिए।
अगर मैं अपनी बात करूँ तो मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है साऊथ ईस्ट एशिया। ये जगह भारत के करीब है और इसकी यात्रा में समय भी कम लगता है, जिससे एक छोटे हॉलिडे का प्लान बनाना आसान होता है। यहाँ इन महीनों में अक्सर शॉपिंग ़फेस्टिवल भी होते हैं, जो आपके मन और शरीर के साथ-साथ आपकी वॉर्डरोब को भी तरोताज़ा अनुभवों से भरने का एक बढ़िया समय है। अगर मेरी राय आपको अच्छी लग रही हो तो साऊथ ईस्ट एशिया की अपनी ट्रिप के लिए कुछ खाली बॅग भी ज़रूर पॅक करें, या इससे भी बेहतर ये होगा कि वहाँ जाकर आप एक नया सूटकेस ही खरीद लें! इनमें से कई देशों में बेहतरीन बीचेस हैं और यहाँ के ट्रॉपिकल इलाकों में बारिश अक्सर रुक-रुक कर होती है, जो आमतौर पर कम ही होती है। मैंने पिछले कुछ सालों में महसूस किया है कि यहाँ जाते समय आपके पास एक पतला रेन जॅकेट या एक छोटा फोल्डिंग छाता होना भी क़ाफी होगा और ये चीज़ें आपके बॅग में ज़्यादा जगह भी नहीं लेती हैं।
क्यों न आप किसी ऐसी जगह पर जाएँ, जिसके बारे में आपने सुन या सोच रखा है लेकिन आप वहाँ अभी तक गए नहीं हैं? जैसे कि आप मलेशिया के सबाह और सारावाक जा सकते हैं, या फिर आप सिंगापुर के साथ आस-पास के देशों, जैसे बाली आदि भी जा सकते हैं, जो वहाँ से थोड़ी ही दूरी पर हैं। आपके लिए ताइवान, फिलीपींस, वियतनाम और कंबोडिया भी बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। बारिश में इन जगहों की कुदरती खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं और इससे इनका आकर्षण और भी बढ़ जाता है।
अगर आप बारिश से बचकर कहीं और जाना चाहते हैं, तो यूरोप या यूएसए आपके लिए सबसे अच्छी जगह हो सकती है। इस समय इन देशों में गर्मी अपने चरम पर होती है, यानी यहाँ इस मौसम में हर जगह फूल खिलते हैं - खिड़कियों पर, सड़कों पर और बगीचों में। गर्मियों का मतलब है लंबे दिन, जिससे आप यूरोप और अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में देर रात 9 या 10 बजे तक दिन के उजाले का मज़ा ले सकते हैं। इस मौसम में वहाँ घूमने वाली कई जगहें और संग्रहालय भी देर तक खुले रहते हैं, इसलिए आपको दिन भर दौड़ने- भागने की ज़रूरत नहीं होती है। यहाँ कुछ जगहें तो ऐसी भी हैं, जहाँ सूरज डूबता ही नहीं है और आप आधी रात में सूरज के चमकने की अद्भुत घटना के साक्षी बन सकते हैं, जहाँ सूरज कभी क्षितिज से नीचे नहीं जाता है। अगर आप इसका अनुभव लेना चाहते हैं तो आर्कटिक इलाके में जाएँ और हमारे स्कैंडिनेविया मिडनाइट सन टूर में शामिल हों। आपके साथ यह पहली बार हो सकता है कि आपको रात में सोने के लिए आईशैडो पहनना पड़े!
अगर आप अक्सर भारत और एशिया के समुद्र तटों पर जाते रहे हैं, तो इस बार गर्मियों में यूरोप की कोस्टलाइन और बीचेस का आनंद लें, क्योंकि इसके लिए ये सबसे अच्छा समय होता है। इसके अलावा आप स्पेन, पुर्तगाल, फ्रांस या इटली में समुद्र के किनारे किसी रिसॉर्ट में या इन देशों के आसपास के कई द्वीपों पर भी जा सकते हैं। ग्रीस, जिसे आयलैंड्स का देश भी कहा ज.ाता है, आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। अगर आपने कभी यूरोप में क्रूज़ का अनुभव नहीं लिया है तो आप इसका मज़ा भी ले सकते हैं। किसी लक्ज़री क्रूज़ शिप पर सवार होकर समुद्र विहार करने का आनंद लीजिए, एक बार चेक-इन कीजिए, पोर्ट्स पर उतरकर अनेक शहरों को देखिए और अपने क्रूज़ पर वापस लौटकर शानदार मनोरंजन पाइए और स्वादिष्ट भोजन कीजिए।
हो सकता है कि आप इतनी दूर यात्रा नहीं करना चाहते हों, तो चलिए वापस भारत आते हैं। भारत में मानसून के मौसम में हमारा देश एक हरे- भरे स्वर्ग में बदल जाता है। मुझे मानसून के दौरान काम के सिलसिले में, और कभी-कभी मौज- मस्ती के लिए भी यहाँ कई जगहों पर जाने का सौभाग्य मिला है। क़ाफी वक्त पहले, जब मैं पहली बार नए होटलों को देखने और यह पता लगाने के लिए, कि हमारे मेहमानों को वहाँ क्या-क्या मिल सकता है, कूर्ग और चिकमगलूर गई थी, तो मैं वहाँ पहुँचकर मंत्रमुग्ध सी हो गई थी। कोहरे की चादर में लिपटे क़ॉफी के बागानों से गुज़रते हुए मैंने पहली बार बादलों को छुआ। मेरे लिए यह अनुभव किसी जादू से कम नहीं था। यहाँ आप एबे फॉल्स देख सकते हैं, राजा की सीट से दिलकश नज़ारों का मज़ा ले सकते हैं और दुबारे एलीफेंट कँप भी जा सकते हैं।
कर्नाटक, केरल और गोवा हरियाली से भरपूर हॉलिडेज़ के लिए सबसे ज़्यादा आकर्षित करने वाली जगहें हैं। ‘गॉड्स ओन कन्ट्री‘ केरल बारिशों में जीवंत हो उठता है। एक हाउसबोट पर एलेप्पी के शांत बॅकवाटर्स पर क्रूज़ कीजिए, मुन्नार के धुंध भरे चाय के बागानों का आनंद लीजिए और शानदार अथिरापल्ली फॉल्स को निहारिए, जिसे `भारत का नायगरा’ भी कहा जाता है। मैं बारिश के मौसम में कोचीन में थी और थोड़ी देर तक छाते के साथ जूझने के बाद हमने उसे बंद कर दिया और बारिश में भीगते हुए फिल्टर क़ॉफी की चुस्कियाँ ली।
गोवा बेशक एक ऑल-टाइम ़फेवरेट जगह है और यहाँ आपको केवल एक ही सावधानी रखनी होती है कि जब यहाँ के बीच बंद हों तो समुद्र में जाने की कोशिश ना करें। अगर आप सुरक्षा को अहमियत देते हैं और अपना खयाल रखने के लिए हमेशा सावधान रहते हैं, तो आपके लिए यहाँ मानसून से बेहतर और कोई समय नहीं है। इस समय गोवा में भीड़ कम रहती है और आप शांति और सुकून के साथ यहाँ मौजूद हरियाली तथा यहाँ की बेहतरीन जगहों का शानदार अनुभव ले सकते हैं। मानसून में यहाँ आपके लिए कई ऑ़फर्स होती हैं और हर जगह कीमतें कम होती हैं। मुझे लगता है कि इस समय आप लक्ज़री स्टे का बेहतरीन अनुभव बखूबी ले सकते हैं, जो साल के इस समय में बहुत किफायत के साथ उपलब्ध होते हैं।
राजस्थान की बात करें तो यहाँ के शहर एक दूसरे से अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं और यहाँ आप शानदार महलनुमा होटलों में रह सकते हैं, जहाँ आप अपनी छुट्टियों में राजसी अनुभव ले सकते हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि जयपुर में ओबेरॉय प्रॉपर्टी ‘राजविलास’ को हाल ही में दुनिया का सबसे अच्छा होटल चुना गया है। इस मामले में उदयपुर भी पीछे नहीं है और यहाँ आपके लिए ढेरों विकल्प मौजूद हैं। उदयपुर को `झीलों का शहर’ कहा जाता है और यह अपनी खूबसूरत वास्तुकला और स्वादिष्ट भोजन के साथ मानसून के मौसम में पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है।
मानसून के मौसम में भारत की कुदरती खूबसूरती देखते ही बनती है। इसी वजह से यह वक्त इन हरे-भरे, जीवंत स्थलों की सैर करने का सबसे अच्छा वक्त साबित होता है। तो अब सोचिए मत, बारिश का आनंद लीजिए, फटाफट अपना बॅग पॅक कीजिए और ऐसे स़फर पर निकल पड़िए, जो आपके शरीर, मन और आत्मा को तरोताज़गी से भर दे। अपना अगला हॉलिडे जादू भरे मानसून के साथ मनाइए और उसे यादगार बना दीजिए। चलो, बॅग भरो, निकल पड़ो!
सुनिला पाटील, वीणा पाटील और नील पाटील इनके हर हफ्ते प्रकाशित होनेवाले लेख वीणा वर्ल्ड की वेबसाईट www.veenaworld.com पर पढ़ने के लिए उपलब्ध हैं।
Post your Comment
Please let us know your thoughts on this story by leaving a comment.