Published in the Sunday Navbharat Times on 04 August, 2024
...यहाँ का हॉलिडे प्लॅन करते समय अनेक देशों के इन दो अलग-अलग समूहों में क्या फर्क है, ये समझ लेना ज़रूरी है...
हो सकता है कि आपके मन में ये सवाल आ रहा हो कि आपका अगला हॉलिडे डेस्टिनेशन क्या होना चाहिए? वो भी तब, जब आप पहले ही स्विटजरलैंड की चोटियाँ चढ़ चुके हों, एफिल टॉवर के नज़ारे देख चुके हों, इटली में अरेबियाटा पिज़्ज़ा का लुत़्फ उठा चुके हों, स्पेन में फ्लेमेंको डांस शो का मज़ा ले चुके हों और ग्रीस के अनेक आयलैंड्स की सैर कर चुके हों। ऐसे में अगर आप अपने अगले हॉलिडे के लिए कोई इंस्पिरेशन तलाश कर रहे हैं, तो आपको एक बार बाल्कन्स या बाल्टिक्स के बारे में ज़रूर सोचना चाहिए। शायद आपने इन एक्ज़ॉटिक देशों के बारे में सुना तो होगा पर आज तक आप यहाँ गए नहीं हैं। यहाँ आपको ऐसे ढेरों अनुभव मिल सकते हैं, जो आपको यकीनन मंत्रमुग्ध कर सकते हैं।
बाल्कन्स या बाल्टिक्स वास्तव में क्या हैं? इन दोनों के बीच कंफ़्यूज़ होना कोई बड़ी बात नहीं है। पर यहाँ का हॉलिडे प्लॅन करते समय अनेक देशों के इन दो अलग-अलग समूहों में क्या ़फर्क है, ये समझ लेना ज़रूरी है।
हालाँकि सुनने में ये दोनों शब्द क़ाफी कुछ एक जैसे लगते हैं, लेकिन वास्तव में ये यूरोप में अनेक देशों के अलग-अलग समूह हैं। बाल्टिक्स राज्य यूरोप के उत्तर-पूर्वी इलाके में स्थित हैं, जिनमें बाल्टिक सागर के पूर्वी तट पर एस्टोनिया, लातविया और लिथुआनिया के देश शामिल हैं, जबकि बाल्कन्स, जिसे बाल्कन पेनिन्सुला भी कहा जाता है, यूरोप के तीन महान दक्षिणी प्रायद्वीपों के सबसे पूर्वी भाग में स्थित है, और आमतौर पर इसे अल्बेनिया, बोस्निया और हर्जेगोविना, बल्गेरिया, क्रोएशिया, कोसोवो, मॅसेडोनिया, माँटेनेग्रो, रोमानिया, सर्बिया और स्लोवेनिया के रूप में जाना जाता है; ग्रीस और टर्की के कुछ हिस्से भी इस इलाके से संबंधित हैं।
आपके अगले ट्रॅवल एडवेंचर के लिए बाल्कन्स और बाल्टिक्स के बीच चयन करना एक मज़ेदार डायलेमा हो सकता है। इतिहास और संस्कृति से समृद्ध इन दोनों ही जगहों पर आपको अद्वितीय अनुभव, दिलकश लँडस्केप्स और विविध प्रकार के व्यंजन मिलते हैं। चाहे आप बाल्कन्स के ऊबड़-खाबड़ पहाड़ों और प्राचीन शहरों की ओर खिंचे चले जाएँ, या फिर बाल्टिक्स के मध्ययुगीन आकर्षण और प्राचीन प्रकृति की ओर अपने कदम बढ़ाएँ, यहाँ आपका हॉलिडे यकीनन बेहतरीन होगा।
वैसे अलग-अलग देशों के इन दो समूहों के बीच ़फर्क करने में कोई विशेष दिक्कत नहीं होती है, क्योंकि एक समूह में समुद्र के किनारे वाले देश मौजूद हैं और दूसरे समूह में पहाड़ों वाले देश आते हैं। इसलिए इनकी जगहों और इनके बीच के अंतरों को याद रखना आसान है। वास्तव में इनकी पहचान इनके नामों में ही छुपी हुई है। बाल्टिक्स का नाम बाल्टिक सागर के नाम पर रखा गया है, जो अटलांटिक सागर की एक भुजा है और यह स्कँडिनेविया से सिर्फ एक ़फेरी राइड की दूरी पर स्थित है, जबकि `बाल्कन्स’ नाम टर्कीश शब्द `बाल्कन‘ से आया है, जिसका अर्थ है `पहाड़’। इस इलाके को अपने पहाड़ी इलाकों के लिए जाना जाता है और यह दक्षिणपूर्वी यूरोप तक फैला हुआ है, जिसमें अल्बेनिया, बोस्निया और हर्जेगोविना, बल्गेरिया, क्रोएशिया, कोसोवो, मॅसेडोनिया, माँटेनेग्रो, रोमानिया, सर्बिया और स्लोवेनिया जैसे देश शामिल हैं। बाल्कन पेनिन्सुला एड्रियाटिक सागर, आयोनियन सागर और एजियन सागर से घिरा है और यह भौगोलिक दृष्टि से इटली, ग्रीस और टर्की के पास मौजूद है।
आइए, सबसे पहले बाल्कन्स की बात करें और यह जानें कि इसके आसपास हमारे लिए क्या-क्या है। बाल्कन्स का इतिहास उथल-पुथल भरा रहा है, जिसे रोमन, बायज़ेन्टिन, ओटोमन और ऑस्ट्रो-हंगेरियन साम्राज्यों सहित विभिन्न साम्राज्यों और संस्कृतियों ने आकार दिया है। यह इलाका बाल्कन युद्धों और यूगोस्लाव युद्धों जैसे महत्वपूर्ण संघर्षों का साक्षी रहा है और इन लड़ाईयों ने इस जगह के सांस्कृतिक और राजनीतिक परिदृश्य पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है। आज बाल्कन्स को अपनी नम्यता, सांस्कृतिक विविधता और जीवंत परंपराओं के लिए जाना जाता है। आप इस जगह से जिस चीज़ की उम्मीद कर सकते हैं वह है यहाँ का आश्चर्यजनक रूप से बेहद खूबसूरत परिदृश्य। क्रोएशिया को शोहरत मिली है मेगा हिट सीरियस `गेम ऑ़फ थ्रोन्स’ के साथ, और आप यहाँ डुबरोवनिक के प्राचीन शहर की दीवारों के साथ चहल-कदमी कर सकते हैं, ऐतिहासिक ओल्ड टाउन को देख सकते हैं और साथ ही अद्भुत एड्रियाटिक कोस्टलाइन का आनंद भी ले सकते हैं, जहाँ दुनिया के सबसे साफ पानी होने का दावा किया जाता है। यहां के दर्शनीय स्थलों में से एक है क्रोएशिया का प्लिटविस लेक्स नेशनल पार्क, जो यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है और यह अपनी शानदार टरक्वॉइस झीलों, खूबसूरत झरनों और हरे-भरे जंगलों के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें हजारों सालों में कुदरती ट्रॅवर्टीन बॅरियरों द्वारा निर्मित और एक दूसरे से जुड़ी सोलह झीलें मौजूद हैं। यहाँ आप लकड़ी के रास्तों और पुलों पर चलने का यादगार अनुभव ले सकते हैं।
मोंटेनेग्रो के कोटोर में आप यहाँ के प्राचीन किले की एक ऐसी पैदल यात्रा का अनुभव ले सकते हैं, जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे। यहाँ आपको कोटोर की अद्भुत खाड़ी का खूबसूरत नज़ारा मिलता है। सारायेवो, बोस्निया और हर्जेगोविना में आने वाले लोग यहाँ लॅटिन ब्रिज देख सकते हैं। ये वही जगह है, जहाँ आर्कड्यूक फ्रांज फर्डिनेंड की हत्या हुई थी, जिसके बाद ही प्रथम विश्व युद्ध शुरू हुआ था। साथ ही आप यहाँ इस शहर के ओटोमन और ऑस्ट्रो-हंगेरियन आर्किटेक्चर के अनूठे मिश्रण को भी निहार सकते हैं। थोड़ी ही दूर पर, मोस्टार में जाना-माना स्टारी मोस्ट ब्रिज है, जो अपनी पारंपरिक डाइविंग कॉम्पिटिशन के लिए मशहूर है। स्लोवेनिया का लेक ब्लेड आपको ब्लेड आइलैंड के लिए बोट राइड करने, ब्लेड कॅसल तक पैदल यात्रा करने और झील की सुशांत सुंदरता में डूब जाने के लिए आमंत्रित करता है। वहीं बेलग्रेड, सर्बिया अपनी वाइब्रेंट नाइटलाइ़फ, कालेमेगडान फोर्ट्रेस और ढेर सारे म्यूज़ियमों और गैलेरियों से आपका दिल जीत लेता है। और आखिर में, बुल्गारिया में स्थित रीला मॉनेस्ट्री अपने उत्कृष्ट भित्ती-चित्रों, अपने समृद्ध इतिहास और हायकिंग के लिए पऱफेक्ट रीला माउंटेन्स से आगंतुकों का मन मोह लेता है। यहाँ का हर दर्शनीय स्थल अपनी विविधतापूर्ण विरासत और प्राकृतिक सुंदरता की एक अनूठी झलक प्रस्तुत करता है और इसीलिए कहा जाता है कि हर ट्रॅवलर को बाल्कन्स की यात्रा कम से कम एक बार तो ज़रूर करनी चाहिए।
`बाल्टिक्स’ शब्द से हमें बाल्टिक सागर के पूर्वी तट से सटे देशों का पता चलता है, जिनमें एस्टोनिया, लातविया और लिथुआनिया शामिल हैं। बाल्टिक देशों का इतिहास स्वतंत्रता और विदेशी वर्चस्व की कहानी कहता है। एस्टोनिया, लातविया और लिथुआनिया पर जर्मन, स्वीडिश, पोलिश और रूसी साम्राज्यों का प्रभाव रहा है। 20वीं सदी में ये देश सोवियत नियंत्रण में थे, जिसके बाद इन्हें 1990 के दशक के शुरुआती दौर में स्वतंत्रता मिली। उसके बाद से बाल्टिक्स का विकास तेज़ी से हुआ और ये देश अपनी डिजिटल तरक्की, भलीभाँति संरक्षित ऐतिहासिक स्थलों और मजबूत राष्ट्रीय पहचान के लिए जाने जाते हैं।
बाल्टिक्स इलाके में कई अनूठे अनुभव और शानदार नज़ारे देखने को मिलते हैं। आप हेलसिंकी से फेरी लेकर आसानी से टॅलिन पहुँच सकते हैं और ़फेअरी टेल ओल्ड टाउन में घूम सकते हैं, अलेक्जेंडर नेवस्की कॅथेड्रल को देख सकते हैं और वाइब्रेंट कालामाज़ा डिस्ट्रिक्ट का भ्रमण कर सकते हैं। लातविया का रीगा अपने अद्भुत आर्ट नोव्यू आर्किटेक्चर, ऐतिहासिक पुराने शहर और खूबसूरत पार्कों के साथ आगंतुकों को लुभाता है, जो एक सुकूनभरी सैर के लिए बिलकुल पऱफेक्ट है। लिथुआनिया का विल्नियस अपने बारोक ओल्ड टाउन, जाने-माने हिल ऑ़फ क्रॉसेस और उज़ुपिस डिस्ट्रिक्ट के बोहेमियन चार्म से सभी का मन मोह लेता है। एस्टोनिया का लाहेमा नॅशनल पार्क अपने पर्यटकों को हरे-भरे जंगलों में घूमने, सुरम्य तटीय गाँवों में भ्रमण करने और एक प्राचीन प्राकृतिक स्थल पर वन्यजीवों को निहारने के अद्भुत मौका देता है। लिथुआनिया का क्यूरोनियन स्पिट एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, जहाँ रेत के आकर्षक टीले तथा ट्रेडिशनल फिशिंग विलेज मौजूद है और यहाँ बेजोड़ कुदरती खूबसूरती बिखरी पड़ी है। एस्टोनिया के सारेमा आयलैंड पर आप मध्ययुग में बनी पवन चक्कियों को देख सकते हैं, अनोखे मीटियोराइट क्रेटर का नज़ारा ले सकते हैं और शांत कंट्रीसाइड में सुकून के पल बिता सकते हैं। लातविया के गौजा नॅशनल पार्क में आपको मध्ययुगीन महल, घने जंगल और खूबसूरत घाटियाँ देखने को मिलती हैं। अंत में, लिथुआनिया के ट्रेकाई में आप आयलैंड कॅसल तक बोट राइड कर सकते हैं, खूबसूरत नज़ारों का आनंद ले सकते हैं और पारंपरिक करेम व्यंजनों का लुत़्फ ले सकते हैं। बाल्टिक देशों का हर दर्शनीय स्थल यहाँ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक वैभव के दर्शन करवाता है और इसीलिए ये जगह हर ट्रॅवलर के लिए एक ‘मस्ट-विज़िट’ जगह है।
बाल्कन्स और बाल्टिक्स, दोनों में ही हमें ट्रॅवलिंग का एक ज़बर्दस्त अनुभव मिलता है और इन दोनों का अपना-अपना अनूठा आकर्षण है। चाहे आप बाल्कन्स के रगेड लँडस्केप्स और पुराने शहरों का भ्रमण करना चाहें, या फिर बाल्टिक्स के मध्ययुगीन आकर्षक व दर्शनीय स्थलों और पुरातन कुदरती नज़ारों को देखना चाहें, आपके लिए यहाँ एक यादगार एडवेंचर की पूरी गारंटी है। वीणा वर्ल्ड में, हमारा लक्ष्य आपको बेहतरीन यात्रा कार्यक्रमों के साथ रोमांचक अनुभव प्रदान करना है। इन देशों की यात्रा के अनेक दिलचस्प कॉम्बिनेशंस की मदद से इनके मिले-जुले स़फर का मज़ा लिया जा सकता है, जिससे आप इनका अधिक से अधिक आनंद ले सकें। इसके अलावा आप अलग-अलग टूर्स में केवल बाल्कन्स या केवल बाल्टिक्स की यात्रा करने का विकल्प भी चुन सकते हैं, या फिर इन्हें स्कँडिनेविया के साथ कंबाइन करके एक ऐसा विनिंग कॉम्बिनेशन भी बना सकते हैं, जिससे आप यूरोप की ऐसी बेहतरीन टूर कर सकते हैं, जिसका अनुभव आपने अभी तक नहीं लिया होगा।
सुनिला पाटील, वीणा पाटील और नील पाटील इनके हर हफ्ते प्रकाशित होनेवाले लेख वीणा वर्ल्ड की वेबसाईट www.veenaworld.com पर पढ़ने के लिए उपलब्ध हैं।
Post your Comment
Please let us know your thoughts on this story by leaving a comment.