Published in the Sunday Navbharat Times on 12 January, 2025
व्हॅलेंटाईन्स डे की उत्पत्ति चाहे जैसे भी हुई हो, पर यह दिन हमें अपने
जीवन में रिश्तों को संजोने और प्यार का इज़हार करने की याद दिलाता है,
फिर चाहे वो रोमँटिक हो, प्लॅटोनिक हो या फिर पारिवारिक...
मुझे भारत में सर्दियों का मौसम बेहद पसंद है। आप जिस इलाके में रहते हैं, उसके आधार पर आपको मौसम में ताज़गी का अनुभव होता ही होगा। तटीय शहरों में रहने वाले लोगों के लिए यह मौसम साल का वो वक्त होता है, जब आमतौर पर ह्युमिड एटमॉस़्िफयर ड्राय हो जाता है, जिससे उनके लिए बाहर निकलना सुकून भरा हो जाता है, क्योंकि इस मौसम में उन्हें भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ता है। इनके अलावा दूसरे इलाकों में ठंड शुरू हो जाती है और आपको गरमाहट के लिए ऊनी कपड़े या जॅकेट पहनने की ज़रूरत पड़ सकती है, क्योंकि बर्फ जैसी एक ठंडी चादर धीरे-धीरे सब तरफ फैल जाती है। भारत में चाहे आप कहीं भी हों, पर यहाँ सर्दी का मौसम दिलकश ही लगता है।
सर्दियों में ठंडी और साफ हवा हर चीज को ताज़ा महसूस कराती है और साल के इस समय में कुछ न कुछ रोमँटिक ज़रूर होता है। सूरज की सुनहरी किरणें जब फैलती हैं तो वो एक गर्माहट भरे आलिंगन की तरह महसूस होती हैं, जो हमसे वादा करती हैं कि आने वाला दिन खूबसूरत होगा। हमें दिन में हवा में रोमांस का एहसास नहीं हो, ऐसा होना मुश्किल होता है, चाहे आप सुबह की ठंड में टहल रहे हों या शाम को आग जलाकर उसके पास आराम फरमां रहे हों। जैसे-जैसे फरवरी का महीना पास आता है, हमें प्यार की याद आती है - चाहे वो हमारे साथी के लिए हो, परिवार के लिए हो या दोस्तों के लिए हो। व्हॅलेंटाईन्स डे इन रिश्तों को उनके हर रूप में मनाने का अवसर देता है।
वैसे तो व्हॅलेंटाईन्स डे को अक्सर प्यार को जश्न के तौर पर देखा जाता है, लेकिन इसकी उत्पत्ति की कहानी इससे कहीं ऊपर है। इसका नाम इटली के सेंट व्हॅलेंटार्इन के नाम से पड़ा है, जिनके बारे में एक किंवदंती यह है कि वे तीसरी शताब्दी के एक प्रीस्ट थे, जिन्होंने गुप्त रूप से कपल्स को एक दूसरें से मिलवाकर सम्राट क्लॉडियस द्वितीय के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें कहा गया था कि देश के युवा शादी नहीं कर सकते। उन्होंने जो काम किया था, इसके लिए उन्हें 14 फरवरी को फांसी की सज़ा दे दी गई थी। एक दूसरी कहानी ये कहती है कि व्हॅलेंटाईन की दोस्ती एक जेलर की बेटी से हो गई थी और उन्हें उससे प्यार हो गया था। उन्होंने अपनी मौत से पहले उसे एक नोट भेजा था, जिस पर लिखा था कि ‘आपके व्हॅलेंटाईन की ओर से‘। व्हॅलेंटाईन्स डे की उत्पत्ति चाहे जैसे भी हुई हो, पर यह दिन हमें अपने जीवन में रिश्तों को संजोने और प्यार का इज़हार करने की याद दिलाता है, फिर चाहे वो रोमँटिक हो, प्लॅटोनिक हो या फिर पारिवारिक हो।
इसलिए जैसे-जैसे यह खास दिन करीब आ रहा है, मुझे खयाल आया कि दुनिया भर की कुछ रोमँटिक जगहों पर एक नज़र डाली जाए, जो आपको अपनी खुद की प्रेम कहानी की याद दिलाएँ। चाहे आप हनीमून का प्लॅन कर रहे हों, अपनी सालगिरह मना रहे हों, या बस किसी रोमँटिक एस्केप की तलाश में हों, यह डेस्टिनेशन्स आपको एक अनूठा और यादगार अनुभव प्रदान कर सकते हैं।
इस विषय में शुरुआत इटली से करना बनता है, क्योंकि इसका संबंध सेंट व्हॅलेंटाइन की कहानी से है। पिछले नवंबर में मैं अपनी खास दोस्त माहा के साथ सिसिली की ट्रिप पर थी और इस दौरान हमने इस आइलैंड के इतिहास, संस्कृति और रोमांस के आकर्षक मेल को बखूबी अनुभव किया। कॅटेनिया, टॉरमिना, पालेर्मो, सिरॅक्यूज़ और नोटो - हर शहर का हमने अपना एक खास आकर्षण देखा। सिसिली अपने प्राचीन खंडहरों, धूप से सराबोर पहाड़ियों और तटीय सुंदरता के खूबसूरत मेल के साथ, आपको वास्तविकता से बहुत दूर ले जाता है और यह आपको धरती पर स्वर्ग जैसा एहसास कराता है।
सिसिली के समृद्ध इतिहास में प्रेम कहानियों और लोककथाओं की अपनी एक खास जगह है। यहाँ एक युवक मूरिश की एक दिलचस्प कहानी है, जो सिसिली की एक खूबसूरत महिला से प्यार करता था। दोनों के बीच एक भावुक संबंध शुरू हुआ, लेकिन उस महिला को जल्द ही पता चला कि उसके प्रेमी के देश में उसकी एक पत्नी है। विश्वासघात और दिल टूटने से आहत होकर उसने एक कठोर कदम उठाया। एक रात, जब मूरिश सो रहा था, तो उसने उसका सिर काट दिया और उसे फेंकने के बजाय, उसे एक गमले में रख दिया और उसमें तुलसी का पौधा लगा दिया। तुलसी एक ऐसा पौधा है, जो पारंपरिक रूप से प्यार और दु:ख, दोनों से ही जुड़ा हुआ है। उस तुलसी की सुगंध ने सबका ध्यान आकर्षित किया और इसके बाद स्थानीय कारीगरों ने मूरिश के सिर के आकार के सिरॅमिक बर्तन बनाने शुरू कर दिए। यह एक ऐसी परंपरा है, जो कॅल्टागिरोन और टॉरमिना जैसी जगहों पर आज भी जारी है।
एक प्रसिद्ध प्रेम कहानी रोमियो और जूलियट की भी है। शेक्सपियर द्वारा लिखित इस ट्रॅजिडी को अनगिनत संस्करणों में बताया और दोहराया गया है, लेकिन इस कहानी का दिल इटली के वेरोना में है। वेरोना रोमियो और जूलियट का शहर है, जहां दो युवा प्रेमियों ने अपने झगड़े में पड़े परिवारों को चुनौती दी थी। यह शहर इस मशहूर नाटक के साथ अपने संबंध को आज भी समेटे हुए है, जिसमें जूलियट हाउस (कासा डी जूलियट) और वह आइकॉनिक बालकनी है, जहाँ एक मान्यता के अनुसार जूलियट खड़ी होती थी। इस चिरस्थायी कहानी के साथ जुड़ाव होने के कारण वेरोना को प्यार से ‘सिटी ऑफ लव‘ भी कहा जाता है। दुनिया भर से पर्यटक यहाँ वेरोना के जादू को कैद करने के लिए आते हैं और कई लोग अपनी प्रेम कहानी को अमर बनाने के लिए इस बाल्कनी पर फोटो भी खिंचवाते हैं।
वेरोना के बारे में सबसे खास बात यह है कि यहाँ जूलियट को पत्र लिखने की परंपरा है। दुनिया भर से लोग जूलियट को पत्र भेजते हैं, उससे सलाह मांगते हैं, उसके साथ अपनी उम्मीदें साझा करते हैं, या उसके सामने अपने प्यार की भावनाओं को व्यक्त करते हैं। जूलियट क्लब के नाम से जाना जाने वाला स्वयंसेवकों का एक समूह पिछले अनेक दशकों से इन पत्रों को जवाब देता आ रहा है, जो जूलियट के समर्पण और जुनून की भावना को दर्शाता है। इस नाटक के साथ वेरोना का एक खास रोमँटिक कनेक्शन तो है ही, पर इसके अलावा वेरोना खुद भी घूमने के लिए एक बेहद आकर्षक शहर है। आप यहाँ पियाज़ा डेले एर्बे में टहल सकते हैं, जहाँ ढेरों कॅफे और ़फाउंटेन हैं, या फिर आप प्राचीन एरिना डी वेरोना भी जा सकते हैं, जहाँ आप लाइव पऱफॉर्मेंस और ओपेरा का आनंद ले सकते हैं। अगर आपको और भी ज़्यादा अंतरंग अनुभव लेना हो, तो इसके लिए आप खूबसूरत पुलों और ऐतिहासिक स्थलों से गुज़रते हुए आदिजे नदी के किनारे एक प्राइवेट गोंडोला की राइड भी कर सकते हैं। अगर आप वाइन के चाहने वाले हैं, तो आप वालपोलिसेला इलाके में एक प्राइवेट वाइन-टेस्टिंग टूर का मज़ा भी ले सकते हैं, जो अपनी एमरोन वाइन के लिए मशहूर है,जहाँ से आप खूबसूरत विनयार्ड्स और रोलिंग हिल्स के नज़ारे ले सकते हैं। इनके अलावा आप लेक गार्डा की एक छोटी ट्रिप के लिए समय निकालना न भूलें, जहाँ आपको पानी पर असीम शांति और सुरम्य झील के किनारे बसे गाँवों से एक पऱफेक्ट रोमँटिक रिट्रीट ज़रूर मिलेगी।
अगर हम मुहब्बत करने वालों के लिए एक अल्टिमेट डेस्टिनेशन के बारे में सोचें, तो यह कैसे हो सकता है कि हमारे ज़हन में पॅरिस का नाम नहीं आए। दुनियाभर में ‘सिटी ऑ़फ लव‘ के नाम से जाना जाने वाले पॅरिस शहर में हर प्रेमी को रोमांस का एक बेजोड़ माहौल मिलता है। चाहे वह आयफिल टॉवर को देखना हो या माँमात्र को निहारना हो, या फिर सीन नदी के किनारे टहलना हो, पॅरिस दुनिया के हर कोने में मौजूद प्रेमियों के दिलों पर राज करता आ रहा है। इस शहर की रोमेंटिक विरासत इसके इतिहास में समाई हुई है, जिसमें हेलोइस और एबेलार्ड जैसी कहानियां शामिल हैं, जिनकी कहानी मध्य युग की सबसे प्रसिद्ध और दु:खद कहानियों में से एक बन गई है। वो मजबूरी में एक दूसरे से अलग हुए थे, पर इसके बावजूद उनके द्वारा एक-दूसरे को लिखे भावुक पत्र आज भी याद किए जाते हैं। इसी तरह इस शहर से नेपोलियन और जोसेफिन की प्रेम कहानी भी जुड़ी हुई है। पॅरिस के ठीक बाहर शॅटू दे मालमॅसाँ में उनका निवास उनकी शानदार ज़िंदगी की कहानी बयाँ करता है। यह शॅटू अब एक म्यूज़ियम बन गया है, जिसमें उनके रिश्ते का रूमानी अतीत सँजोया हुआ है।
पॅरिस के अलावा, फ्रांस में एक और रोमँटिक डेस्टिनेशन ‘बिआरित्ज़‘ है, जो उतना मशहूर नहीं है। हालाँकि नेपोलियन कभी वहाँ नहीं रहा, लेकिन उसके भतीजे, नेपोलियन थ्री और उसकी पत्नी यूजनी की वजह से ‘बिआरित्ज़‘ यूरोपीयन रॉयल्टी के लिए एक फॅशनेबल रिज़ॉर्ट बन गया है। सन 1854 में उनके लिए बनाया गया होटेल ‘दु पलाइ‘, वैभव और विलासिता का एक जीता-जागता प्रतीक बना हुआ है, जिसके चलते इतिहास और रोमांस के अनूठे मिश्रण की तलाश करने वाले कपल्स के लिए ‘बिआरित्ज़‘ एक आइडियल डेस्टिनेशन बन गया है।
यूरोप से निकलकर आइए अब नज़र डालते हैं दुनिया भर की कुछ अन्य कहानियों और किंवदंतियों पर। ‘द ग्रेट वॉल ऑ़फ चाइना’ न केवल दुनिया के सबसे आइकॉनिक लँडमार्क्स में से एक है, बल्कि यह किंवदंतियों से भरी एक जगह भी है। यहाँ मेंग जियांगनू की कहानी मशहूर है, जिसमें उसने अपने पति की मौत पर इतने आंसू बहाए कि उनके कारण इस दीवार का एक हिस्सा ढह गया था। यह कहानी प्रेम में किए जाने वाले समर्पण और बलिदान को बयाँ करती है। यह एक बेहद मार्मिक कहानी है, जिसके कारण इस ग्रेट वॉल की यात्रा कपल्स को एक गहरा रोमँटिक अनुभव प्रदान करती है।
जॉर्डन में, प्राचीन शहर पेट्रा ऐसा ही एक और दर्शनीय स्थल है। पेट्रा की रोज़-रेड खूबसूरती में एक बेडोइन की किंवदंती समाहित है, जिसने अपनी राजकुमारी के लिए इस शहर का निर्माण करवाया था। इस शहर का रोमँटिक चार्म हमेशा से ॅवलर्स को आकर्षित करता रहा है और किसी भी प्रेम कहानी के लिए एक शानदार बॅकड्रॉप उपलब्ध करवाता रहा है।
अगर रोमँटिक डेस्टिनेशंस की लिस्ट बनाई जाए, तो वो बेशक ताजमहल के बिना पूरी नहीं होगी। आगरा में मौजूद यह सफेद संगमरमर का मकबरा सम्राट शाहजहाँ ने अपनी प्यारी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था। ताज महल शाश्वत प्रेम का प्रतीक है और प्रेम के लिए एक सुंदर और कालातीत आदरांजलि है। इसकी भव्यता और जटिल बारीकियोफ्ल इसे रोमँटिक और ऐतिहासिक अनुभव चाहने वाले कपल्स के लिए एक मस्ट-विज़िट जगह बनाते हैं। आगरा शहर अपने में एक समृद्ध इतिहास और ताज के दिलकश नज़ारे समेटे हुए है और यह अपने नज़दीक रोमांस की तलाश करने वालों के लिए एकदम सही जगह है।
चाहे आप किसी एक्ज़ॉटिक एस्केप के बारे में सोच रहे हों, इस व्हॅलेंटार्इन्स डे पर प्यार का जश्न मनाने के लिए दिलकश जगहों की कोई कमी नहीं है। वेरोना की रूमानी गलियों से लेकर अद्भुत ताजमहल तक, प्यार हर जगह मौजूद है। दुनिया की सबसे मनमोहक जगहों पर जाकर अपने आपको वहाँ खो दें और वीणा वर्ल्ड के कस्टमाइज्ड हॉलिडेज़ की मदद से अपनी परफेक्ट लव स्टोरी को साकार करें।
Post your Comment
Please let us know your thoughts on this story by leaving a comment.