जीवन के खास पलों का जश्न मनाने के लिए एक अनोखे स्तर की यात्रा का आयोजन करना आवश्यक होता है जो गहरे जुड़ावों और विशुद्ध आनंद के पलों को अधिक दृढ़ बनाती है।
Published in the Saturday Navbharat Times on 13 April, 2024
पिछले सप्ताह, हमारे तीन प्रतिष्ठित मेहमानों ने खास निवेदन के साथ हमसे संपर्क किया। एक जोड़े ने अपने विवाह की वर्षगांठ मनाने के लिए एक सही जगह सुझाने को कहा जहाँ उन्हें रेस्टोरेंट में एक रेग्युलर सेलिब्रेशन ना करते हुऐ उनकी स्वास्थ्य के प्रति सजग जीवनशैली को प्राथमिकता देनी थी। इसके जवाब में हमने एक शानदार हॉलिडे पॅकेज बनाया जिसमें इटली में वेलनेस ब्रेक्स और स्पा ट्रीटमेंट्स, लेक कोमो की सुरम्य सुंदरता की पृष्ठभूमि में एक रोमांटिक डिनर का नियोजन किया। एक और परिवार ने स्कूल से कॉलेज में जा रहे अपने बच्चे के महत्वपूर्ण पड़ाव को मनाने के लिए हमसे संपर्क किया जो कि फुटबॉल का भी बड़ा शौकीन है। एक अविस्मरणीय अनुभव पाने की उनकी आकांक्षा को समझते हुए हमने स्पेन और पुर्तगाल के फुटबॉल स्टेडियम के टूर का व्यक्तिगत तौर पर प्रबंधन किया, जिससे उन्हें उस खेल में रमने का अवसर मिले, जिसके वे शौकीन हैं। हमारे तिसरे मेहमान कपल में पति ने अपनी प्रिय पत्नी को उसके जन्मदिन पर सरप्राइज़ देने के लिए कुछ असामान्य अनुभव देने का फैसला किया। खूब सोच विचार करने के बाद, हमने एक प्रायवेट यॉट पर खासतौर से उनके लिए एक साहसिक यात्रा का प्रबंधन किया। किसी व्यक्ति और उसके प्रियजनोफ्ल के लिए जीवन के खास पलों का जश्न मनाने के लिए एक अनोखे स्तर की यात्रा का आयोजन करना आवश्यक होता है। ये पूर्व निर्धारित अनुभव न केवल यादगार पलों का निर्माण करते हैं बल्कि गहरे जुड़ावों और विशुद्ध आनंद के पलों को भी अधिक दृढ़ बनाते हैं।वे लोग प्रशंसा के पात्र हैं जो काम और निजी जीवन के बीच कुशलता से तालमेल बिठाने में माहिर हैं, जो खुद के लिए और अपने प्रियजनों के लिए समय देते हैं। वैसे मैं अपने जन्मदिन पर ज्यादा झंझट नहीं करती। यह मेरे लिए सामान्य दिन की तरह ही होता है, हमेशा की तरह कामकाज करती हूँ; ऑफिस जाना, सहकर्मियों से शुभेच्छाएँ प्राप्त करना और शाम को अपने परिवार के साथ घर पर वक्त बिताना। लेकिन हाल के लॉकडाउन के अनुभवोंने मेरा दृष्टिकोण ही बदलने पर मजबूर कर दिया। अचानक ही, मैं अपने जीवन में और अपने परिवार व मित्रों के साथ हर खास मौके को मनाने लगी। सबसे अच्छा तरीका है किसी हॉलिडे पर जाना या उन्हें एक हॉलिडे का उपहार देना। ये तरीका थोड़ा घिसापिटा लगने की संभावना जरूर है लेकिन भौतिक वस्तुएँ प्राप्त करने के बजाय इसमें आपको जो अविस्मरणीय यादें और मनमोहक पलों का अनुभव मिलता है, वही महत्वपूर्ण होता है। इसी भाव को ध्यान में रखकर मैंने पिछले वर्ष अपना जन्मदिन अगल तरीके से मनाने का निश्चय किया। मैं अपने परिवार को कर्नाटक के इवॉल्व बॅक हम्पी में शानदार हॉलिडे के लिए ले गई। पहले मैं हम्पी घूम चुकी थी, और तभी से मैं इसकी मोहकता पर फिदा थी, मैं इन अनुभवों को अपने प्रियजनों के साथ साझा करने के लिए आतुर थी। मुझे काफी आश्चर्य हुआ कि हम्पी में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक तो आते हैं लेकिन कई भारतीय पर्यटकों ने अभी तक इसकी विलक्षणता का अनुभव नहीं लिया है। मैंने बहुत ही बारीकी से अपने यात्रा की योजना बनाई और जल्द ही वीणा, सुधीर, मेरी बेटी सारा और मेरी माँ भी मेरे साथ हम्पी की यात्रा पर जुड़ गए। इवॉल्व बॅक कमलापुरा पॅलेस होटल में हमने रहने का फैसला किया था। हमने अत्यंत आरामदायक पूल विला की भव्यता को महसूस किया और सुकून का एहसास लिया। जलाशय के किनारे आनंद के पल बिताते समय हम हम्पी के सुरम्य सौंदर्य में खो गए, मैं भावविभोर सी हो गई। मुझे महसूस हुआ कि ऐसी रोमांचकारी जगह पर अपने जीवन के कीमती पलों को बिताना मेरे लिए कितने सौभाग्य की बात है।हम्पी में हमने विशेष स्थलों का दौरा करते समय हर दिन कुछ न कुछ नया देखा और जाना। हमारा पहला पड़ाव था विरुपक्ष मंदिर। भगवान शिव को समर्पित यह प्राचीन मंदिर केवल एक प्रार्थना स्थल नहीं है बल्कि इतिहास और भक्ति का एक जीता जागता प्रतीक है। इसका विशाल गोपुरम इसकी असाधारण विशेषता है, जो बारीक शिल्पकारी और मनोरम स्थापत्य कला से सजा है। मंदिर का संकुल स्थापत्य कला के अनूठे नमूनों का खजाना है जहाँ पर आपको हम्पी का समृद्ध इतिहास देखने को मिलता है। हमने मंदिर परिसर में उत्कीर्णित गज लक्ष्मी का आशीर्वाद लिया और प्राचीन भारत की उन्नत प्रौद्योगिकी को देखकर हम अचंभित थे। यहाँ की स्थापत्य काला ऐसी है कि गोपुरम को अंदर से देखने के लिए एक पिनहोल कॅमरे जैसा प्रभाव निर्मित किया गया है। अगले तीन दिन, विरुपक्ष मंदिर के अलावा, हम आलीशान हेमकुटा पर्वत पर भी गए, जहाँ पर जगह जगह प्राचीन मंदिर और प्रकृति का विहंगम दृश्य आप देख सकते हैं। हजारा राम मंदिर में चबूतरों को बारीकी से गढ़ा गया है जिस पर रामायण के दृश्य चित्रित हैं। इस कलात्मक उत्कृष्टता से हम अचंभित हो गये। कितना सरल सा विचार है कि जिन दिनों में पुस्तकें और कंप्यूटर डेटा नहीं हुआ करता था, उन दिनों कहानियों को एक खुले पुस्तकालय की तरह दीवारों पर उत्कीर्णित किया जाता था ताकि उन्हें आनेवाली पीढ़ियों तक पहुंचाया जा सके! हमारा अगला पड़ाव था हम्पी के सबसे लोकप्रिय स्थलों में एक, खूबसूरत विठ्ठल मंदिर। यहाँ पत्थर के रथ की भव्यता हमें मोहित कर लेती है और उसके संगीतमय खंभों से निकलती धुनें मुग्ध कर देती हैं। यहाँ हमने पचास रुपए का नोट, जिसपर यह रथ चित्रित है, वह हाथ में लेकर तस्वीर भी खिचार्इ। ऐतिहासिक महत्व के अलावा, हम्पी ने हमें अपने प्राकृतिक सौंदर्य और पथरीले परिवेश से भी मोहित किया। एक कोने पर संतुलन बनाकर खड़ी चट्टान, बहुत ही खतरनाक तरीके से ढलान पर खड़ी है, जो गुरुत्वाकर्षण को नकारती हुई दिखाई देती है और हमें अधिक खोज करने का आवाहन करती है। हम्पी के सुंदर वन प्रदेश में हमने साहसिक ट्रेक्स पर यात्रा आरंभ की, लुभावने दृश्यों का आनंद लिया और प्राकृतिक सौंदर्य से मोहित होते चले गए। राजवंशीय इमारतों के भव्य भग्नावशेषों का दर्शन किए बिना हम्पी की कोई भी यात्रा पूर्ण नहीं मानी जा सकती, जहाँ पर विजयनगर साम्राज्य के महल, हाथी के बाड़े और भव्य उत्सवी मंचों के अवशेष देखे जा सकते है। कमल महल या चित्रांगी महल जिसे लोटस महल भी कहा जाता है, अपने मनमोहक भारतीय-इस्लामिक स्थापत्य कला और रानी के स्नानागार के लिए प्रसिद्ध है जो कि प्राचीन इंजीनियरिंग का एक चौंकानेवाला उदाहरण है। यहाँ पर्यटकों को अवश्य जाना चाहिए।लेकिन हम्पी केवल स्मारकों में घूमने तक ही सीमित नहीं है। हम्पी का भूभाग प्रकृति के चकित कर देनेवाले सौंदर्य का एक मुखर उदाहरण है जहाँ पर कठोर जमीन, विशाल शिलाखंड, और सुकून का एहसास करानेवाले नदी के तट हैं। विशालकाय ग्रेनाइट के शिलाखंड देखकर ऐसा लगता है कि यह गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत को नकारने पर तुले हैं, जिन्हें एक दूसरे पर बहुत ही सतर्कता से बिठाया गया है मानो उन्हें किसी विशाल मूर्तिकार ने अपने हाथों से रखा हो। संपूर्ण क्षेत्र में बिखरे ये शिलाखंड प्रकृति के परिबलों द्वारा लाखों वर्षों से उत्कीर्णित किए गए हैं। इसी के साथ ये दुनिया भर के साहसिक गतिविधियाँ करनेवालों और रॉक क्लाइंबर्स के लिए एक खेल के मैदान की भूमिका भी निभाते हैं।कुल मिलाकर, हम्पी जाना अत्यंत संतोषजनक अनुभव है। एयरपोर्ट लौटते समय, हमने पिछले कुछ दिनों में जुटाई अपनी यादों को फिर से दोहराया। हमने सड़क पर खोमचेवाले नींबू पानी पीने, स्मृति चिन्हों की खरीदारी के लिए मोलभाव करने, अपने पूल में ताज़गी भरी डुबकियाँ लगाने, पहाडी के शिखर से सूर्यास्त का लोमहर्षक नज़ारा देखने और जहाँ तहाँ बिखरे विशाल शिलाखंडों को याद करने तथा अपने थके पाँवों को आराम देने के लिए प्राचीन स्मारकों की सीढ़ियों पर बैठकर कुछ पल चैन पाने की बातों को एक-एक कर याद किया।वीणा वर्ल्ड में हम हर यात्रा पर खुशियों के इन पलों के गवाह बनते हैं, फिर चाहे वह हमारे मेहमानों के लिए सटीकता से नियोजित प्रायवेट कस्टमार्इज्ड हॉलिडे हो या फिर हमारे `मैं हूँ ना’वीणा वर्ल्ड टूर मॅनेजर के साथ ग्रुप टूर्स। हमारे प्यारे पर्यटक अपने जन्मदिन, वर्षगांठ या अपने अन्य विशेष मौकों को हमारे साथ मनाते समय जीवनभर के लिए यादें संजोकर जाते हैं। आप वीणा वर्ल्ड गिफ्ट कार्ड के साथ अपने प्रियजनों को खुशी का तोहफा भी दे सकते हैं। आखिरकार, निरंतर सफर या पर्यटन ही तो जीवन का उत्सव है!
Post your Comment
Please let us know your thoughts on this story by leaving a comment.