Published in the Saturday Navbharat Times on 02 March, 2024
हमें पता चला कि रामायण इंडोनेशियाई संस्कृति का एक ऐसा अभिन्न अंग है जो नैतिक और आध्यात्मिक दर्शन का स्रोत है तथा एक सौंदर्यपूर्ण अभिव्यक्ति है...
भावनाओं से तरबतर मन और खुशियों की बेमिसाल भावना के साथ जब मैंने अपने आसपास निगाह घुमाई तब मुझे वैसी ही मोहक मुस्कान मेरे अपने प्रियजनों के चेहरे पर खिली हुई नज़र आई। हम अपने फैमिली हॉलिडे पर गए थे और जानते हैं यह स्थान कौन सा था? ये जगह थी मनमोहक बाली द्वीप! हमारा सफर उबुद में शुरु हुआ, जहाँ हमने बहुत ही आतुरता के साथ आयुंग नदी में रोमांचकारी राफ्टिंग से सफर की शुरुआत की।
पूरे परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने जाना काफी चुनौती भरा हो सकता है, क्योंकि हमें सभी के कार्यक्रमों का ध्यान रखना पड़ता है और उनकी पसंदगी नापसंदगी का सही तरीके से मेल बिठाना होता है। हमारी वीणा वर्ल्ड टीम को यह काम सौंपकर, हम उनके द्वारा कुशलता से बनाए गए प्लान को देखकर रोमांचित थे जिसने हमारे परिवार के हर सदस्य की आकांक्षाओें का ख्याल रखा और सभी के लिए उत्साह और सुकून का एक सही मेल सुनिश्चित किया।
जैसे ही हमने बाली में कदम रखा, हमारा अभिवादन सुंदर मुस्कानों और परंपरागत स्वागत के साथ किया गया। स्थानीय नागरिकों की संक्रामक मुस्कान ने तुरंत हमें अपने वश में कर लिया, हम सोच रहे थे कि आखिर इस स्वर्ग सी धरती पर हम इतनी देर से क्यों आए हैं। यदि बाली अब भी आपकी सूची में नहीं है तो इस वर्ष इसे प्राथमिकता सूची में डाल दें-मुझे पूरा विश्वास है कि आपकी भावनाएँ भी मुझसे भिन्न नहीं होंगी! बाली भारत से बहुत दूर नहीं है, यहाँ की संस्कृति में हमें अपनी सी झलक दिखाई देती है। हमें हिंदू परंपराओं की लुभावनी छटा यहाँ देखने को मिलती है जो भारत से चलकर इस खूबसूरत द्वीप पर पहुंची है। पहली शताब्दि में व्यापारियों, नाविकों, विद्वानों और संतों के माध्यम से हिंदू संस्कृति इंडोनेशिया पहुंची। लेकिन बाली में हॉलिडे मनाना सिर्फ सांस्कृतिक खोज ही नहीं है बल्कि यहाँ के हर पहलू में रोमांच भरा है।
बाली के साहसिक सफर की शुरुआत आयुंग नदी में राफ्टिंग करने से बेहतर और क्या हो सकती है? जब हमने राफ्ट पर सफर शुरु किया तब द्वीपों से होकर गुजरती एक कलात्मक आकृति की तरह खूब सारा रोमांच हमने अनुभव किया। अपने इंस्ट्रक्टर के कुशल मार्गदर्शन में हमने हँसी खुशी और सामूहिकता के मिले जुले प्रयास के साथ तेजी से इस सफर को पूरा किया। यहाँ हर मोड पर एक नया आश्चर्यजनक अनुभव हमारा इंतजार कर रहा था। इसमें शारीरिक परिश्रम का रोमांच तो था ही बल्कि ये हम सबको जोड़नेवाला अनुभव भी था जो हम सभी को करीब ले आया। नदी की तेज धाराओं के बीच, हमें नदी के तट पर बारीक शिल्पकला के दर्शन हुए, हर कलाकृति एक प्राचीन कहानी कह रही थी जो बाली जितनी ही पुरानी है-ज़्यादा निकटता से निरीक्षण करने पर, हमें ध्यान में आया कि इन उत्कीर्णनों में रामायण की महागाथा का सुंदर चित्रण है! हमें पता चला कि रामायण इंडोनेशियाई संस्कृति का एक ऐसा अभिन्न अंग है जो नैतिक और आध्यात्मिक दर्शन का स्रोत है तथा एक सौंदर्यपूर्ण अभिव्यक्ति है। बाली इस महान गाथा का जीवंत प्रतीक है। उबुद में आयुंग नदी के तटों पर बनी शिल्पकलाओं ने रामायण की कहानी को अमरत्व प्रदान किया है, जो भगवान विष्णू के मानवीय अवतार (श्रीराम), उनके विवाह, १४ वर्ष के वनवास, राक्षस राज रावण द्वारा सीताजी का हरण, और सीताजी को मुक्त कराने के लिए राम व रावण के बीच हुए युद्ध का स्पष्ट चित्रण करती हैं। राफ्टिंग का यह अनुभव हमारे लिए अविस्मरणीय था और हमारे हॉलिडे की एक सही शुरुआत भी-मैं यही सोच रही थी कि अच्छी शुरुआत यानी आधी सफलता तय!’
उबुद को अक्सर बाली के सांस्कृतिक केंद्र के रूप में जाना जाता है। यहाँ के बहुआयामी कलात्मक दृश्यों और आध्यात्मिक वातावरण ने हमारा मन मोह लिया। पुरी सारेन रॉयल पैलेस से लेकर शांत सौम्य उबुद मंकी फॉरेस्ट तक, यहाँ का हर कोना अलौकिकता और चमत्कारिक भाव से भरा है। बाजार में सैर करते समय हम बाली की संस्कृति में सरोबोर हो गए, जहाँ हर मंदिर का द्वार और गलियारा इस द्वीप की आध्यात्मिक विरासत की झलकियाँ प्रस्तुत कर रहा था। जब मैं अपने हॉलिडे की योजना बना रही थी तब मुझे बाली की धान की छतें ध्यान में आ रही थीं। हरे भरे और सुंदरता से सजर धान की छतें केवल आँखों को ही नहीं भातीं बल्कि वे आत्मा को भी तृप्त करती हैं। अब हमारा अगला पड़ाव बाली से आगे साहसिक सफर करने का था, जब हम तेगाल्लालंग राइस टेरेस घूमने गए, जहाँ हम बाली की कृषि विरासत का हिस्सा बन गए-यह बाली की कृषि संबंधी धरोहर का प्रतीक है और यहाँ पर चित्रमय सुरम्य शांति का अनुभव आप ले सकते हैं।
अगर उबुद घूमने जाना है तो बाली के झूले का अनुभव लेना अनिवार्य है। एक रोमांचकारी अनुभव से बढ़कर बाली स्विंग इस द्वीप का विहंगम दृश्य देखने का मौका देता है जो सचमुच में रोमहर्षक है। हनीमून के लिए जानेवालों और छुट्टियां मनाने वालों में अत्यंत लोकप्रिय होने के नाते कई उद्यमशील बाली निवासी झूले पर बैठने से पहले एक लंबी सी पोशाक पहनने के लिए देते हैं ताकि आपको परफेक्ट इंस्टाग्राम फोटो मिल सके!
मैं हमेशा से ये मानती आई हूँ कि पैदल चलने पर आप किसी भी जगह की असली सुंदरता और संस्कृति से परिचित होते हैं। इसीलिए हम एक लोकल गाइड के साथ बाली की वास्तविक संस्कृति की झलक देखने के लिए टहलने! निकल पड़े। बाली की धरती मंदिरों, भव्य सार्वजनिक इमारतों से लेकर सादगीपूर्ण ग्रामीण मठों से भरी पड़ी है। हर रचना मानो इस भौतिक संसार को आध्यात्मिक जगत और साथ ही समस्त जीवितों को पुरखों से जोड़ने का पोर्टल हो। यहाँ के पावन द्वार गणेश जैसे हिंदू देवताओं की मूर्तियों से सजे थे जो कि न केवल बुरी आत्माओं से रक्षा करते हैं बल्कि परिवार की प्रतिष्ठा और संपन्नता का भी प्रतीक हैं। इसके अलावा, ये द्वार एक प्रतिष्ठा का भी प्रतीक हैं जो परिवार की आर्थिक स्थिति या उस परिसर में परिवार की सामाजिक गरिमा का संकेत हैं। घर के प्रवेश द्वारों को पादुरक्षा कहा जाता है, और आप इन्हें पूरे द्वीप पर देख सकते हैं।
बाली के तट पर जब हम अपने होटल पहुंचे तब पावडरनुमा मुलायम रेत हमें पुकार रही थी और हम सूर्यास्त का दृश्य कैद करने के लिए तैयार हो गए। तानाह लोट मंदिर के साथ हमारा सफर जारी रहा, जहाँ हमने बाली में होनेवाले सूर्यास्त की अलौकिक सुंदरता देखी। जैसे ही सूर्य क्षितिज पर अस्त हुआ, मंदिर को स्वर्णिम आभा ने घेर लिया और ये हमारे दिन की पूर्णता थी।
बाली की हमारी पहली यात्रा पर हमें कई बातों का पहली बार अनुभव हुआ, और सबसे यादगार पल थे वे जो हमने एक साथ आनंद से बिताए। चाहे कुकिंग क्लास हो या किराए पर ली गई प्रायवेट यॉट से घूमना हो, हर पल करिश्माई था। प्रायवेट यॉट किराए पर लेकर यहाँ जन्मदिन, वर्षगांठ या कोई भी विशेष पल मनाया जा सकता है। हाल ही में हमने दुबई में कस्टमाईज्ड हॉलिडे लेनेवाले हमारे एक पर्यटक के ५०वें जन्मदिन के लिए एक यॉट बुक किया है और कुछ सहेलियों की यात्रा के लिए ग्रीस में भी बुक कर रखा है। समुद्र पर नौकायन के दौरान सूर्यास्त की झलक देखना सबसे बेहतरीन अनुभव होता है। प्रायवेट क्रूज़ हो तो आप अपने मनमुताबिक रफ्तार से चल सकते हैं और जहाँ जी चाहे रुक सकते हैं। हमने दिन भर के लिए क्रूज़ लेने का फैसला किया था और फिर हम गिली द्वीप घूमने गए थे। लौटते समय हमने बोट रोकी और महासागर के बीच पारदर्शी नीले पानी में छलांग लगा दी।
बाली अपने सुंदर समुद्री तटों के लिए प्रसिद्ध है, और वीणा वर्ल्ड टूर्स पर आप टैनगोइंग जेनोआ बीच पर खूब सारे वॉटर स्पोर्ट्स में भाग ले सकते हैं। आप नुसा पेनिडा द्वीप पर भी एक दिन की सैर कर सकते हैं। स्पीडबोट पर बैठकर आपका पहला पड़ाव होता है केलिंगकिंग बीच, जहाँ दूर दूर तक आपको शैवालीय चट्टानों, चमकदार रेत और पारदर्शी नीले पानी से सजा रोमहर्षक तट दिखाई देता है। यहाँ पर आप चौंकानेवाली टी-रेक्स क्लिफ व्यूपॉइंट पर एक अनूठे आकार वाली खड़ी चट्टान देखते हैं जो विशालकाय डायनासौर जैसी दिखाई देती है जिसके जबड़े खुले हुए हैं। अगला पड़ाव होता है एंजेल्स बिलाबोंग पर, जहाँ समुद्र की विस्मयकारी पृष्ठभूमि में खास तरह की चूने की चट्टानों से बनी प्राकृतिक रॉक लगून निर्मित होती है। यहाँ का दृश्य अनायास ही मन को मोह लेता है, और यहाँ आपको प्रकृति की कलात्मक शक्ति की झलक देखने को मिलती है।
बाली में हमारी छुट्टियां जब खत्म होने को थीं तब हमने कुछ सुकून भरे पल बिताए और बालीनीज़ मसाज लिया जिसने हमारे शरीर और मन को नई चेतना से भर दिया। बाली में हर हॉलिडे अपनी अलग कहानी कहता है और हमारी कहानी साहस, खोज और निकटता की थी। आज जब हम कलकल करती आयुंग नदी और प्राचीन मंदिर के द्वारों पर बिताए समय का स्मरण करते हैं तब हम बाली के सदाबहार भाव को जीने लगते हैं-यह एक ऐसा द्वीप है जिसे आप अपने दिल में हमेशा एक विशेष स्थान देना चाहेंगे। बाली किसी के भी लिए साल के किसी भी समय पर एक परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन है!
Post your Comment
Please let us know your thoughts on this story by leaving a comment.