Published in the Sunday Navbharat Times on 30 June, 2024
परिवार के साथ छुट्टियों पर जाने की प्लॅनिंग करना एक मुश्किल काम होता है, क्यो फ्लकि छुट्टियोफ्ल पर जानेवाले सभी लोगों को इसमें मज़ा आना चाहिए और सभी को वहाँ एक खुशनुमा अनुभव मिलना चाहिए
एक बार मैं जॉर्जिया के तिब्लिसी की ऐतिहासिक सड़कों से गुजरते हुए केबल कार की मदद से खूबसूरत रास्तों का नज़ारा लेते हुए एक पहाड़ की चोटी पर पहुँची। दुनिया के कोने-कोने से वहाँ आए पर्यटक वहाँ के खूबसूरत नज़ारों का आनंद ले रहे थे और मुझे वहाँ एक परिवार दिखा जो भारतीय लग रहा था। उस परिवार में एक बच्चा भी था जो थोडा नाराज़ दिख रहा था और मुँह फुलाए अपने माता-पिता के पीछे-पीछे बेमन से चला जा रहा था। उसका मूड ठिक नहीं होने के कई कारण हो सकते थे। अक्सर यह होता है कि माता-पिता अपने बच्चों के साथ कोई खास सलाह-मशविरा किए बिना ही घूमने के लिए कोई जगह चुन लेते हैं। इस मामले में चीज़ें तेज़ी से बदल रही हैं, क्योंकि आजकल के बच्चे ग्लोबल डेस्टिनेशंस के बारे में क़ाफी जानकारियाँ रखने लगे हैं और वे इस मामले में अपनी पसंद-नापसंद को भी व्यक्त कर रहे हैं। परिवार के साथ छुट्टियों पर जाने की प्लॅनिंग करना एक मुश्किल काम होता है, जिसमें हर किसी की इच्छा का ख्याल रखने का संतुलन बनाना बहुत ज़रूरी होता है। तिब्लिसी में मुझे मिला वह परिवार अपने बेटे के मन में जोश भरने और उसे खुश करने के लिए पास के एम्यूज़मेंट पार्क मट्टसमिंडा पार्क की विज़िट कर सकता था। इस पार्क में एक शानदार क़ैफे है, जहाँ बेहतरीन कोल्ड क़ॉफी और स्थानीय व्यंजन उपलब्ध हैं। साथ ही यहाँ से शहर का शानदार नज़ारा भी दिखाई देता है। इसके अलावा वे आस-पास के पहाड़ों में भी घूमने जा सकते थे। इसके लिए कई शहरों में किराए पर बाइक्स भी मिलती हैं, जिनकी मदद से बिना ज़्यादा थके, आराम से घूमा जा सकता है।किसी भी छुट्टी पर जाने से पहले उसके लिए स्पष्ट लक्ष्य तय करना बहुत ज़रूरी होता है। अपने लिए ऐसी जगह चुनें जो आपके उन लक्ष्यों के अनुरूप हों। जब मेरी बेटी सारा और मैं एक ट्रिप की प्लॅनिंग कर रहे थे तो उसकी इच्छा स्पेन जाने की थी। वह शायद ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा‘ फिल्म या वहाँ के आर्किटेक्चर से इंस्पायर थी। वह स्पेन के व्यंजनों से लेकर वहाँ की पॅराग्लाइडिंग, स्नॉर्केलिंग और क्लिफ डाइविंग जैसी एडवेंचरस एक्टिविटीज़ का अनुभव लेना चाहती थी। हम दोनों ही अपनी इस ट्रिप का पूरा मज़ा ले सकें, इसके लिए हमने तय किया कि हम अपने स्पॅनिश एडवेंचर को दो अलग-अलग ट्रिप्स में बाटेंगे। हमारे इस समझौते से यह हुआ कि हम दोनों ही अपनी छुट्टियों की प्लॅनिंग को लेकर बड़े जोश में थे और हमें अपनी ट्रिप का बेसब्री से इंतजार था।यह बात बहुत ध्यान देने वाली है कि हम प्लॅनिंग बनाने की प्रोसेस में सभी को शामिल करें और साथ ही अपने बजट का भी ध्यान रखें। एक बार हमारी एचआर हेड ॲनी ने मुझसे पूछा कि उनके बेटे आरव के लिए किस होटल में सबसे अच्छा पूल है। उसके लिए एक बेहतरीन हॉलिडे का मतलब पानी में छप-छप करते हुए घंटों बिताना था, और अगर उसे एक बढ़िया पूल मिल जाए तो फिर उसे इस बात की ज़्यादा परवाह नहीं थी कि वो जगह कौन सी है। वीणा वर्ल्ड में हमारी कस्टमाइज़्ड हॉलिडे टीम ने उसे बेहतरीन पूल वाले पऱफेक्ट होटल का पता लगाने में मदद की, जिससे वह अपनी पसंदीदा जगह को बखूबी चुन सके।बहुत छोटे बच्चों के साथ ट्रैवल करना साधारण टूर से कुछ अलग होता है। कुछ मायनों में तो यह आसान होता है, क्योंकि डेस्टिनेशन को लेकर बच्चों की कोई खास राय नहीं होती है, लेकिन उन्हें व्यस्त रखना और समय-समय पर खिलाते-पिलाते रहना बहुत ज़रूरी होता है, ताकि वे चिड़चिड़े न हों और परेशान न करें।ट्रैवलिंग के दौरान बच्चों को एंटरटेन करने का सबसे अच्छा तरीका गेम्स खेलना होता है। लंबी यात्राओं में पोर्टेबल बोर्ड गेम्स, कार्ड गेम्स और इंटरैक्टिव ॲप बेहद मददगार हो सकते हैं। ‘आई स्पाय‘, ‘20 क्वेश्चन्स‘ और ‘स्कॅवेंजर हंट्स‘ जैसे क्लासिक गेम्स कहीं भी खेले जा सकते हैं और बच्चे इनमें बखूबी व्यस्त हो जाते हैं। इसके अलावा अगर हम अपने साथ ट्रैवल जर्नल्स या स्केचबुक्स भी रखें तो इनकी मदद से वे अपने अनुभवों को बहुत क्रिएटिव ढंग से डॉक्युमेंट भी कर सकते हैं। डिजिटल मनोरंजन के लिए एजुकेशनल ॲप्स और गेम्स वाले टैबलेट या स्मार्ट़फोन अपने साथ रखने से यह सुनिश्चित होता है कि वे एंटरटेन होने के साथ-साथ कुछ नई चीज़ें भी सीखेंगे। अगर ट्रैवलिंग करते समय हमारे हाथ में कई तरह की एक्टिविटीज़ होती हैं तो इससे बोरियत को कम करने और सभी को खुश रखने में मदद मिल सकती है। कुछ डेस्टिनेशंस, जैसे सिंगापुर, थाईलैंड और मलेशिया आदि खास तौर पर पारिवारिक छुट्टियों के लिए बहुत अच्छे होते हैं, जहाँ ढेर सारे चाइल्ड-फ्रैंड्ली अट्रैक्शंस और पार्क्स होते हैं। ये डेस्टिनेशन बच्चों की स्वाभाविक जिज्ञासा और उनकी इच्छाओं को बखूबी पूरा करते हैं। उदाहरण के लिए थाईलैंड में जंगली जानवरों के लिए बच्चों का आकर्षण स्वाभाविक रूप से बहुत बढ़ जाता है। इससे उनकी सफारी वर्ल्ड की ट्रिप एक यादगार ट्रिप हो जाती है। इस थीम पार्क में जबरदस्त वाइल्ड लाइफ शोज़ और सफारियाँ उपलब्ध होती हैं, जो बाल मन को बहुत आकर्षित करते हैं। इसी तरह से यूनिवर्सल स्टूडियो, डिज़्नीलैंड और लेगोलैंड जैसे थीम पार्क उन्हें हमेशा बेहद पसंद आते हैं। इन पार्कों में रोमांचक रोलर कोस्टर, आकर्षक राइड्स और बेहतरीन गेम्स होते हैं, जिससे बच्चे यहाँ घंटों तक भरपूर एंटरटेन हो सकते हैं। इन पार्कों को और भी मैजिकल बनाने वाली बात यह है कि यहाँ बच्चों की पसंदीदा फिल्में उनके सामने जीवंत हो जाती हैं। डिज़्नी पार्क में आप “फ्रोज़न“ की अद्भुत दुनिया में कदम रख सकते हैं, जबकि यूनिवर्सल स्टूडियो में उन्हें तू़फानी ट्रांसफॉर्मर राइड मिलती है। इस तरह के एक्सपीरिएंस में सिनेमा के जादू और एम्यूज़मेंट पार्क्स के रोमांच का गज़ब का संयोजन मिलता है। इससे एक ऐसा अद्भुत माहौल बनता है, जिससे बच्चे और बड़े, दोनों ही बेहद खुश हो जाते हैं। लेकिन हम केवल ऐसे मॅन-मेड अट्रैक्शंस या थीम पार्क्स तक ही सीमित नहीं रहें, बल्कि अपने बच्चों को प्रकृति के चमत्कारों से भी रूबरू करवाएँ, जिससे वे घूमने का मज़ा लेने के साथ-साथ कुछ सीख भी सकें। अपनी छुट्टियों में सॉफ्ट एडवेंचर्स को शामिल करने से हम अपना मक्सद बेहतरीन ढंग से पूरा कर सकते हैं। झिप-लाइनिंग जैसी एक्टिविटीज़, जिनमें बच्चे सुरक्षित ढंग से हवा में उड़ने का आनंद ले सकते हैं, की मदद से उन्हें अपने भीतर के टारजन को बाहर निकालने का मौका दें और उनमें एडव्हेंचर तथा कॉऩ्िफडेंस की भावना जगाएँ।हल्की तेज़ धाराओं पर राफ्टिंग करने से वॉटर स्पोर्ट्स का एक रोमांचकारी लेकिन सुरक्षित अनुभव मिलता है, जबकि पैरासेलिंग और बनाना बोट राइड्स जैसी एक्टिविटीज़ से हमें पानी पर रोमांचक अनुभव मिल सकता है। स्नॉर्केलिंग ऐसी ही एक और बेहतरीन चॉइस है, जिससे बच्चे जीवंत समुद्री जीवन को करीब से देख पाते हैं और साथ ही वे अंडरवॉटर ईकोसिस्टम से भी रूबरू हो पाते हैं। घूमने-फिरने के शौकीन कुछ लोग ये चाहते हैं कि यात्रा में सब कुछ ठीक-ठाक रहे और हर चीज़ का खयाल रखा जाए, जिससे वे रिलैक्स होकर अपने हॉलिडे का मज़ा ले सकें। इसके लिए यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि उनके बच्चों के पास खेलने के लिए दोस्त और करने के लिए कुछ एक्टिविटीज़ हों। हमारे पुणे ऑ़िफस के संदीप इसी वजह से वीणा वर्ल्ड के फैमिली ग्रुप टूर्स को पसंद करते हैं। उनकी बेटी सई को वीणा वर्ल्ड टूर में हमेशा अच्छे दोस्त मिल जाते हैं, जिससे उनकी छुट्टियाँ मज़ेदार और सुकूनभरी हो जाती हैं। और वीणा वर्ल्ड टूर मॅनेजर इसमें महारत रखने वाली एक ऐसी बेहतरीन व्यवस्था है, जिससे इसमें हर उम्र के लोगों के लिए भरपूर गेम्स और एक्टिविटीज़ के साथ हर टूर हर किसी के लिए मज़ेदार और आनंददायक बन जाती है। और आखिर में मैं फिर एक बार कहूंगी, कि एक कामयाब ़फैमिली हॉलिडे का मतलब ही यही है कि इसमें सभी की इच्छाओं का ख्याल रखकर इनमें सही संतुलन बनाया जाए। सारी प्लॅनिंग सोच-समझकर की जाए जिससे हमारा हॉलिडे समृद्ध और स्मरणीय बना जाए।
सुनिला पाटील, वीणा पाटील और नील पाटील इनके हर हफ्ते प्रकाशित होनेवाले लेख वीणा वर्ल्ड की वेबसाईट www.veenaworld.com पर पढ़ने के लिए उपलब्ध हैं।
Post your Comment
Please let us know your thoughts on this story by leaving a comment.